चमोली : मुख्य विकास अधिकारी ने किया मतदाता जागरुकता गीत का विमोचन

Team PahadRaftar

स्वीप चमोली गढ़वाली झूमेलो गीत से कर रहा मतदाताओं को जागरुक, मुख्य विकास अधिकारी ने मतदाता जागरुकता गीत का किया विमोचन

चमोली : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप चमोली की ओर से विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। एक ओर जहां स्वीप की ओर से जिले में चौपाल, मतदाता शपथ, दीवार लेखन और ईवीएम प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं शनिवार को स्वीप की ओर से मतदाता जागरूकता के लिये झुमेलो गीत जारी किया गया।

जिला सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्वीप के नोडल अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने गीत को जारी किया। उन्होंने बताया कि स्वीप की ओर से अक्षत नाट्य संस्था के सहयोग से गढवाली झुमेलो गीत, आवा भै बंधो मतदान करा… तैयार किया गया है। गीत में मतदाताओं को जागरुक करने के साथ ही मतदान केंद्र पर आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी भी दी गई है। इसके साथ ही जनपद के नारायणबगड़, चिड़ंगा मल्ला, नंदानगर सहित विभिन्न स्थानों पर मतदाता जागरुकता के साथ ही ईवीएम प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही जिले के सभी नगर क्षेत्रों में ध्वनि प्रसारक यंत्रों से मतदाताओं को जागरुक करने के साथ ही दीवार लेखन कार्य करवाया जा रहा है। पीजी कॉलेज गोपेश्वर में सेल्फी प्वाइंट के साथ फोटोग्राफी मतदाता शपथ आयोजित की गई।

इस मौके पर सहायक नोडल स्वीप कुलदीप गैरोला, डीएफओ सर्वेश दुबे, सह समन्वयक स्वीप डा. दर्शन नेगी, केके डिमरी, धीरज राणा, प्रशांत डिमरी, जगदीश पोखरियाल, रणजीत सिंह, प्रमोद डिमरी, राजेंद्र सती, ओम प्रकाश पुरोहित आदि मौजूद रहे।

Next Post

गौचर : आईटीबीपी आठवीं वाहिनी ने सेवानिवृत्त पदाधिकारियों का किया सम्मान समारोह

केएस असवाल गौचर : महानिदेशालय के निर्देश पर आईटीबीपी गौचर द्वारा सेवानिवृत्त पदाधिकारियों व दिवंगत पदाधिकारियों के आश्रितों के सम्मान में सेवानिवृत्त दिवस व मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। शनिवार को आठवीं वाहिनी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल गौचर द्वारा अतुल कुमार थवाईत के मार्गदर्शन में महानिदेशालय के निर्देश पर […]

You May Like