उत्तरकाशी
पुलिस कप्तान प्रदीप कुमार राय ने उत्तरकाशी को नशामुक्त करने की मुहिम रंगलाने लगी है। रविवार को मनेरी पुलिस ने भटवाड़ी के बंगले गांव के एक युवक को एक किलो 14 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को 10000 रु0 का नगद पुरस्कार दिया। सोमवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार राय में मीडिया को बताया है पुलिस महानिदेशक,उत्तराखण्ड के निर्देशन में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर नशे के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे अभियान के क्रम में उत्तरकाशी जनपद में भी एक के बाद एक नशा तस्कर को सलाखों के पीछे पहुंचाकर जनपद को नशामुक्त करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। अभी कुछ दिनों पूर्व उनके द्वारा अपराध गोष्ठी आयोजित कर जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी ,थाना प्रभारी/एस0ओ0जी0व ए0डी0टी0एफ0 की टीम को नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान के तहत प्रभावी सुरागरसी-पतारसी करते हुये अवैध नशे का कारोबार करने वालों की लगातार निगरानी कर धरपक्कड़ की कार्यवाही किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये थे।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनेरी की देखरेख व व0उ0नि0 प्रदीप तोमर के नेतृत्व में ए0डी0टी0एफ0 व मनेरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गत रात्रि में करीब 12.15 बजे जाल बिछाते हुये स्थान गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग, पापड़ गाड के पास से सतेन्द्र नामक युवक को एक किलो 14 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया जिसकी कीमत 1,01,500 रु0 है! बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध कोतवाली मनेरी पर NDPS Act की धारा 8/20 में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त की आपराधिक इतिहास की जानकारी मालूम की जा रही है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह खुद इसको इकट्ठा करता है तथा मुनाफे के लिए आस-पास के कस्बों में बेचता था। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-1-व0उ0नि0 प्रदीप तोमर-कोतवाली मनेरी2-उ0नि0 दिलमोहन बिष्ट-प्रभारी ADTF UKI/थानाध्यक्ष हर्षिल3-कानि0 कुशाल सिंह-कोतवाली मनेरी4-कानि0 संजय सिंह-कोतवाली मनेरी5-कानि0 वीर सिंह- ADTF UKI6-कानि0 नरेन्द्र पुरी- ADTF UKI7-कानि0 प्रशान्त राणा- ADTF UKI8-कानि0 पवन चौहान- ADTF UKI9-कानि0 दीपक चौधरी-SOG