संजय कुंवर की रिपोर्ट
चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव पीपलकोटी में खुलेआम बह रहा सीवर। नगर पंचायत कार्रवाई करने में असमर्थ। जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों के साथ ही तीर्थयात्रियों को भी भुगतना पड़ रहा है।
चारधाम यात्रा पड़ावों पर साफ-सफाई को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों को यात्रा मार्गों पर स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। चमोली प्रशासन भी स्वच्छता को लेकर गंभीर दिखाई दे रहा है। जिलाधिकारी चमोली ने स्वयं कर्णप्रयाग व अन्य स्थानों पर शौचालय की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया है। लेकिन चारधाम का मुख्य पड़ाव पीपलकोटी की नालियों में खुलेआम सीवर लाइन बहाई जा रही है। जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही तीर्थ यात्रियों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी नगर पंचायत को न हो, लेकिन नगर पंचायत कार्रवाई करने में असमर्थ है। नाम न छापने की शर्त पर एक व्यक्ति ने कहा कि नगर की अधिकतर नालियों के यही हाल है।