चमोली : मौसम का बदला मिजाज निचले इलाकों में झमाझम बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी

Team PahadRaftar

मौसम का बदला मिजाज निचले इलाकों में झमाझम बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी

संजय कुंवर

जोशीमठ : चमोली जनपद के सीमांत क्षेत्र जोशीमठ में आज दोपहर बाद मौसम ने फिर करवट बदली है, जिसके चलते जहां लोगों को गर्मी की तपिश से हल्की निजात मिलीं। वहीं किसानों को खेत खलिहानों और सेब बागानों में हल्की बारिश होने से सूखे से राहत भी मिली है।

नगर क्षेत्र में सुनील वॉर्ड के आसपास के इलाकों में जहां झमझम बारिश और ठंडी हवाएं चलने से तीर्थ यात्रियों और नगर छेत्र के लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिली है, तो उच्च हिमालई छेत्र चिनाप घाटी,सहित अन्य सभी हाई एल्टीट्यूड क्षेत्र में बदले मौसम से हल्की बर्फबारी भी हुई है। जिसके चलते सीमांत क्षेत्र जोशीमठ में मौसम काफी सुहावना हो चला है,मैदानी इलाकों में गर्मी और लू के कारण जहा लोग परेशान है वहीं सीमांत क्षेत्र जोशीमठ में झमझम बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से मौसम खुशगवार हो चला है।

Next Post

चमोली : कांधि मा धरेलि राधा छात्रों की वीडियो सोशल मीडिया पर हो रही वायरल : देखें वीडियो

कांधि मा धरेलि राधा, खेरि की गंज्यलि राधा गोपेश्वर के युवाओं की सृजनात्मक पहल वाकई काबिलेतारीफ है। बेहतरीन कोरियोग्राफी, नृत्य-अभिनय, लोकसंगीत और उतना ही सुंदर फिल्मांकन (विडियोग्राफी).. इस मनमोहक प्रस्तुति के लिए बधाई के पात्र हैं। गोपेश्वर बी.एड की छात्राएं, छात्र और शुभम फोटोग्राफी, शुभम पंवार की फोटोग्राफी अलग ही […]

You May Like