चमोली : चमोली में युवा मतदाता महोत्सव आयोजित

Team PahadRaftar

स्वीप टीम ने चमोली में युवा मतदाता महोत्सव किया आयोजित, युवा मतदाताओं ने जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक

चमोली : स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत बृहस्पतिवार को चमोली में युवा मतदाता महोत्सव बड़े उत्साह से मनाया गया। महोत्सव के तहत जनपद के पीजी कॉलेज गोपेश्वर, बीटेक व नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर, महाविद्यालय कर्णप्रयाग, नारायणबगड़, तलवाडी, पोखरी सहित जनपद के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में युवा मतदाता रैली का आयोजन किया गया। रैली में छात्र-छात्राओं ने नारों और पोस्टर के माध्यम से स्थानीय मतदाताओं को आगमी 19 अप्रैल को मतदान करने का आह्वान किया।

स्वीप नोडल अधिकारी अभिनव शाह ने कहा कि जिला निर्वाचन विभाग चमोली की ओर से युवा मतदाताओं को केंद्र में रखकर अधिक से अधिक मतदान करने का लक्ष्य रखा गया है। स्वीप समन्वयक कुलदीप गैरोला ने कहा कि जनपद चमोली में युवा, महिला एवं दिव्यांग मतदाताओं को लेकर स्वीप टीम विशेष रणनीति के साथ मतदाता जागरुकता अभियान संचालित कर रही है। इस अवसर पर स्वीप सह समन्वयक डा. दर्शन नेगी, प्रबोध डिमरी, राजेंद्र प्रसाद सती, पृथ्वी रावत, दीवान सिंह नेगी, प्रदीप चंद्र, डा. एनके चमोला, डा. कविता पाठक, प्रदीप कांत आदि मौजूद रहे।

Next Post

जोशीमठ : सेवा इंटरनेशनल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 142 रोगियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

जोशीमठ : बृहस्पतिवार को जनपद चमोली के सुदूरवर्ती क्षेत्र विकासखंड जोशीमठ के तपोवन में सेवा इंटरनेशनल की सेवा आरोग्यम परियोजना के अंतर्गत एक बहुविशेषज्ञता स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 142 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।  शिविर मे 87 रोगियों का नेत्र जाँच, 29 रोगियों का दंत […]

You May Like