चमोली : बर्फबारी देख अभिभूत हुए पर्यटक, गढ़वाली गानों पर झूमे

Team PahadRaftar

बर्फवारी को देख अभिभूत हुये सैलानी, ठंड और बर्फवारी में भी झूमने लगे, ब्रह्मताल, मोनाल टाॅप ट्रैक’ सैलानियों से गुलजार

पहाड़ों में मार्च के पहले हफ्ते की शुरुआत में अच्छी -खासी बर्फबारी के चलते ‘ब्रह्मताल, मोनाल टाॅप ट्रैक’ पर पर्यटकों की आवाजाही ज़ोरो पे। ‘ब्रह्मताल ट्रैक’ पे ट्रेकर -जेनीफर( जर्मन से) निखिल, अंजलि, राहूल, दिव्या ,बैंगलुरू, राजस्थान, महाराष्ट्र, कोलकाता, लखनऊ विभिन्न राज्यों से आए पर्यटको ने भारी बर्फवारी का आनंद उठाया और जमकर झूमे।

पर्यटन और होमस्टे संचालक हीरा सिंह गढवाली और ट्रैकिंग कम्पनी-‘ इन्डिया हाईक्स’ के गाइड – सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, यशपाल सिंह, नरेंद्र, ट्रेक लीडर हरी का कहना है, कि विदेशी व देश के विभिन्न राज्यों और शहरों से आये हुए ट्रैकर ब्रह्मताल ट्रैक और मोनाल टाॅप ट्रैक को देखकर अभिभूत हुए और उन्होने बर्फबारी का लुत्फ उठाया। उन्होने कहा की वे हर साल यहां आना चाहेंगे। पर्यटकों ने ये भी बताया कि पहाड़ वासियों कि संस्कृति और सभ्यता के साथ कष्टमय जीवनशैली से भी परिचित हुए।

Next Post

चमोली : जिले में बच्चों को पिलाई गई दो बूंद जिंदगी की

नवजात शिशुओं को पोलियो प्रतिरक्षण खुराक पिलाकर किया कार्यक्रम का उद्घाटन  चमोली : पोलियो दिवस के अवसर अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजीव शर्मा ने जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में नवजात शिशुओं को पोलियो खुराक पिलाकर पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का शुभारम्भ किया। अपर जिलाधिकारी ने भारत को […]

You May Like