गोपेश्वर : मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के तहत स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में आयोजित जनपद स्तरीय चयन ट्रायल प्रतियोगिता में मंगलवार को विकासखंड जोशीमठ, नन्दानगर व दशोली तथा नगर पालिका जोशीमठ के 69 बालक एवं 52 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत 08 वर्ष से 14 वर्ष के प्रत्येक आयु वर्ग में 25 बालक एवं 25 बालिका सहित जनपद से कुल 150 बालक एवं 150 बालिका खिलाड़ियों को 1500 रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति स्वीकृत के लिए चयन प्रक्रिया गतिमान है।
जिला क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार ने प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों को आवेदन के साथ स्थायी निवास, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व बैंक पास बुक की छाया प्रति संलग्न करने को कहा।चयन प्रक्रिया में जनपद स्तरीय चयन प्रक्रिया हेतु चयन समिति के संयोजक श्री गिरीश कुमार प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी गोपेश्वर चमोली, खेल विभाग के श्री जयवीर सिंह रावत, एन0एस0 नेगी, राजपाल सिंह, उत्तम सिंह अनूप सिंह, देवेन्द्र सिंह कठैत, विक्रम सिंह कण्डेरी, ताजबर सिंह विभिन्न विद्यालयों/शिक्षण संस्थाओं से आये शारीरिक प्रशिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।