केएस असवाल
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत आज ग्राम पंचायत किलोण्डी के टुंगरचा तोक में निर्मित अमृत सरोवर पर झण्डारोहण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमें महिला मंगल दल , युवक मंगल दल, स्वयं सहायता समूह एवं समस्त ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
मेरी माटी मेरा देश अभियान देश की स्वतंत्रता और प्रगति की यात्रा का स्मरण कराते हुए भारत की मिट्टी और शौर्य के एकीकरण को दर्शाता है। यह कार्यक्रम अपनी मिट्टी से जुड़ने, अपने नायकों का सम्मान करने और इस तरह अपने मन में राष्ट्रीय गौरव की भावना भरने का कार्यक्रम है जो निश्चित रूप से भावी पीढ़ियों को भारत की पोषित विरासत की रक्षा के लिए प्रेरित करेगा। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत विकासखंड दशोली क्षेत्र ग्राम सभा किलोंडी नारायण में ग्राम प्रधान दीपक असवाल के नेतृत्व में महिला मंगल दल एवं युवक मंगल दल एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा देश के बलिदानियों को याद कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। और वीरों को नमन करते हुए उनकी याद में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान दीपक असवाल, महिला मंगल दल अध्यक्ष पुष्पा देवी, राजेश्वरी देवी, कमला देवी, सुलोचना देवी, कुशाल सिंह असवाल, सोबत सिंह, राजवर सिंह नेगी, कलम सिंह, राकेश सजवाण, शिव सिंह, सुदामा सिंह, रणजीत सिंह नेगी आदि लोग उपस्थित रहे।