चमोली : शत-प्रतिशत मतदान के लिए दिलाई शपथ

Team PahadRaftar

वोटर अवेयरनेस फॉर्म के सदस्यों को मतदाता शपथ दिलाकर, स्वीप टीम ने किया जागरूक

गोपेश्वर : चमोली जनपद में स्वीप कार्यक्रम के तहत सोमवार को गोपेश्वर में विभिन्न विभागीय कार्यालयों में जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वीप कार्मिकों की ओर से वोटर अवेरनेस फॉर्म के सदस्यों को मतदाता शपथ दिलाकर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरुक किया गया। साथ ही जिले के विभिन्न स्थानों पर मतदाता चौपाल, महिला चौपाल, नुक्कड़ नाटक आयोजित कर मतदान का संदेश दिया गया।

स्वीप अभियान के तहत जनपद के लो वोटर टर्न आउट बूथों में मतदाता अभियान चलाया गया। इस दौरान गौचर, बडगिंडा, पिलंग, घंडियाल में मतदाता व महिला चौपाल आयोजित की गई। जबकि गोपेश्वर में केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग, कृषि, पशुपालन विभाग, मुख्य विकास अधिकारी,
होमगार्ड, पहाड़ी फ़ूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड सगर, जड़ी बूटी शोध संस्थान मंडल, बस स्टैंड माणा घिंघराण में कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओ को मतदाता शपथ दिलाकर जागरुक किया। वहीं दिव्यांग व वृद्ध मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से बिरही, पीपलकोटी, हेलंग, जोशीमठ, ढांक, तपोवन, रैणी, लाता, सुराईथोठा और तमक क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को सक्षम एप की जानकारी दी गई। इस मौके पर राजेन्द्र प्रसाद सती, पृथ्वी रावत, दीवान सिंह नेगी, अनूप खण्डूडी, संजीव बुटोला आदि मौजूद रहे।

Next Post

जोशीमठ : सरस्वती विद्या मंदिर के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी शानदार प्रस्तुति

संजय कुंवर जोशीमठ : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जोशीमठ के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति किशोर पंवार द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि नमामि गंगे सहसंयोजक उत्तराखंड ऋषि प्रसाद सती कार्यक्रम अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्योग एवं व्यापार मंडल माधव प्रसाद सेमवाल द्वारा मां शारदे […]

You May Like