डीएम चमोली ने किया किसान मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

अजादी के अमृत महोत्सव के तहत कृषि विभाग द्वारा कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) के अंतर्गत जनपद स्तरीय किसान मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन सेमलडाला पीपलकोटी में किया गया। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी हमारे उत्कृष्ट कृषक हैं, जिन्होंने किसी भी तरह के नवाचार किये हैं उन्हें उदाहरण के रूप में आगे लाना है। बहुत ऐसे कृषक हैं जो कुछ बेहतर करना चाहते हैं किसी कारणवश उनको तकनीकी स्किल व उपकरण नहीं मिल पाते हैं हमें उन तक पहुँचकर उन्हें खेती की नई तकनीकी व प्रशिक्षण देना है।
हमें सभी विभागों को समन्वय बनाकर काम करना होगा। ताकि किसानों की उत्पादकता बढ़ सके।
वहीं जिलाधिकारी ने आत्मा योजनान्तर्गत प्रदत जनपद स्तरीय किसान भूषण पुरुस्कार के तहत काश्तकारों को चैक वितरित किये।

जिलाधिकारी ने मृदा स्वास्थ्य एवं पोषक तत्व प्रबंधन, उद्योग एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला भेषज विकास इकाई, पशुपालन, डेयरी विकास, रेशम, मत्स्य तथा स्थानीय स्वयं सहायता समूहों के स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होने स्टॉल में उत्पादों, जड़ी बूटियों की जानकारी ली और स्टॉल संचालकों को उत्पाद की सटीक जानकारी रखने के लिए कहा। वहीं डेयरी विभाग को स्टॉल में पर्याप्त दुग्ध उत्पाद रखने के साथ साथ लस्सी की पैकिंग टेट्रा पैक में करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसमें बेहतर करने के सुझाव दिए ताकि इन उत्पादों की राष्ट्रीय स्तर तक ले जाया जा सके।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी, कृषि अधिकारी विजय प्रकाश मौर्य, पीडी आनन्द सिंह सहित रेखीय विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।

Next Post

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बदरीनाथ मास्टर प्लान कार्यों को लेकर अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक - पहाड़ रफ्तार

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बदरीनाथ मास्टर प्लान कार्यों को लेकर तहसील जोशीमठ में सम्बन्धित अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं के साथ समीक्षा बैठक ली। जिलाधिकारी ने मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित कार्याें एवं उनमें आ रही समस्याओं के संबध में विभागीय अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की और शीघ्र उनका समाधान करने […]

You May Like