राष्ट्रभाषा हिन्दी व हिन्दी साहित्य के प्रचार-प्रसार के लिए गोपेश्वर में आयोजित होगा पुस्तक वितरण सम्मान समारोह,चमोली के 10 साहित्यकारों को समारोह में किया जाएगा सम्मानित.
चमोली : सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत शिक्षक दिवस के मौके पर गोपेश्वर में पुस्तक वितरण सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में चमोली जनपद के 10 साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही इस दौरान जनपद के 108 विद्यालयों को निःशुल्क पुस्तकों का वितरण किया जाएगा। पूर्व सांसद तीरथ सिंह रावत की ओर से शुरू की गई इस पहल से जिले के विद्यालयों में लघु पुस्तकालयों की स्थापना होगी।
कार्यक्रम संयोजक मुकेश कुमार ने बताया कि शिक्षक दिवस के मौके पर गीता स्वामी इंटरमीडिएट कॉलेज गोपेश्वर में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत द्वारा सहित्यकार ज्योति बिष्ट, मुरली दिवान, रोशनी पोखरियाल, कुलदीप गैरोला, बृजेश रावत, दर्शन सिंह नेगी गढ़देशी, अनुराधा, भगत सिंह राणा ‘हिमाद’, शशि देवली, दीपक सती ‘प्रसाद’ व पत्रकार महिपाल गुसाईं को सम्मनित किया जाएगा। इस दौरान जनपद के प्राथमिक, जूनियर और इंटरमीडिएट विद्यालयों में पुस्तकालय स्थापना के लिये पुस्तकों का वितरण भी किया जाएगा।