चमोली : पंचायतों का कार्यकाल समापन होने पर विदाई कार्यक्रम आयोजित

Team PahadRaftar

ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने पर विकासखण्ड कर्णप्रयाग में विदाई समारोह का आयोजन

केएस असवाल 

चमोली : कर्णप्रयाग विकासखण्ड के ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। ब्लॉक सभागार में आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम में सभी प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को स्मृति चिन्ह और विदाई पत्र देकर सम्मानित किया गया।

ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कहा कि अपने 5 साल के कार्यकाल में उनके द्वारा तमाम विकास कार्य किए गए, हालांकि कोविड के चलते कुछ कार्य प्रभावित हुए। लेकिन फिर भी उन्होंने गांव के विकास के कार्यों को पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से पूरा किया।

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी विजय प्रसाद पुरोहित, एडीओ पंचायत कुन्दन लाल, निवर्तमान ब्लाक प्रमुख चंद्रेश्वरी रावत, जेष्ठ प्रमुख प्रदीप चौहान, कनिनिष्ट प्रमुख अनिता सेमवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य बृजेश बिष्ट, प्रधान संगठन अध्यक्ष सुशील खंडूड़ी, प्रधान ईश्वर नेगी आदि निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रधान मौजूद रहे।

Next Post

बड़ी खबर : कलयुगी बेटों ने की पिता की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : गुप्तकाशी के निकट त्रिवेणी घाट में एक व्यक्ति की नृशंस हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हत्या का आरोप उसके बेटों पर लगाया जा रहा है। । पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बेडूला गांव निवासी बलबीर सिंह (48) का त्रिवेणी घाट में चाय […]

You May Like