चमोली : जिलाधिकारी ने जिले में अवैध खनन की रोकथाम के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने ली खनन निरोधक समिति की बैठक

चमोली : जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शनिवार को जिला खनन निरोधक समिति की बैठक लेते हुए सभी एसडीएम, पुलिस, परिवहन और खान अधिकारियों को जनपद में अवैध खनन की पूर्ण रोकथाम के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि खनन मामलों में आरोपित अर्थदंड की अवशेष धनराशि की वसूली जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाए। अवैध खनन की रोकथाम हेतु जिले में नए खनन चुगान क्षेत्रों को भी चिन्हित किया जाए। ताकि अवैध खनन पर अंकुश लगाने के साथ राजस्व को बढ़ाया जा सके। खनिज भंडारण स्थलों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए। अवैध खनन की शिकायत मिलने पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई की जाए। किसी भी क्षेत्र में अवैध खनन न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए। एसडीएम और पुलिस विभाग सामांजस बनाकर अवैध खनन में सीज वाहनों को रखने की व्यवस्था भी करें। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि अवैध खनन की रोकथाम और खनन मामलों में आरोपित अर्थदंड की वसूली के लिए तहसील स्तर पर प्रत्येक माह समीक्षा बैठक आयोजित करना सुनिश्चित करें।

जिला खनन अधिकारी नाजिया हसन ने बताया कि खनन निरोध दल ने 01 अप्रैल 2023 से अब तक 65 अवैध खनन के प्रकरणों में चालान की कार्रवाई करते हुए 81.18 लाख का अर्थदंड लगाया गया है। जिसमें से 32.50 लाख धनराशि जमा कर दी गई है। जबकि 48.68 लाख धनराशि अवशेष है। जिला खनन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के प्रकरणों में 07 मार्च 2024 से पूर्व आरोपित धनराशि की मात्रा पर तत्समय प्रचलित रॉयल्टी का दो गुना की धनराशि आरोपित कर ऐसे प्रकरणों का एकमुश्त समाधान योजना के तहत किया जा सकेगा। ऐसे प्रकरणों में 24 प्रतिशत वार्षिक साधारण ब्याज से छूट प्रदान करते हुए अधिरोपण की तिथि से प्रतिवर्ष 5 प्रतिशत साधारण ब्याज लिया जाएगा। ऐसे आवेदनों का निस्तारण हेतु दो माह का समय निर्धारित है। एक मुश्त समाधान योजना का लाभ न लिए जाने की दशा में पूर्व से अधिरोपित संपूर्ण धनराशि जमा कराई जानी अनिवार्य है।

बैठक में उप जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, खनन अधिकारी नाजिया हसन सहित वर्चुअल माध्यम से तहसीलों से सभी उप जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

One thought on “चमोली : जिलाधिकारी ने जिले में अवैध खनन की रोकथाम के दिए निर्देश

  1. obviously like your web-site but you need to test the spelling on https://brazzers.pw/ quite a few of your posts. Several of them are rife with spelling problems and I to find it very troublesome to inform the reality on the other hand I’ll certainly come back again.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऊखीमठ : केदारनाथ धाम में दस लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा के दर्शन

श्री केदारनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 10 लाख पार,यात्रा खुलने के 51 दिनों में ही 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदारनाथ के दर्शन तीन लाख श्रद्धालु घोड़े- खच्चर, 40 हजार डंडी- कंडी, 58 हजार हेली से दर्शनों को पहुंचे श्री केदारनाथ धाम लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ […]

You May Like