चमोली : जिला जज ने बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर को लेकर अधिकारियों से की चर्चा

Team PahadRaftar

चमोली : तलवाड़ी में होने वाले बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर के सफल संचालन को लेकर जिला जज धर्म सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया।

उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर को हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायमूर्ति मनोज तिवारी की अध्यक्षता राजकीय इण्टर कॉलेज तलवाडी थराली में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभागों की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और आम जनता की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने स्टॉल लगाने के निर्देश दिए।
इस दौरान विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सिमरन जीत कौर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सचिन कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

चमोली : सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ दो दिवसीय बाल विज्ञान महोत्सव का आगाज

चमोली : जिले में दो दिवसीय सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव अटल उत्कृष्ट विद्यालय गोपेश्वर में सोमवार से शुरू हो गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल तथा जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो मैसेज के […]

You May Like