चमोली : हेयर ड्रेसिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन करते हुए मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट कार्य एवं व्यवहार करने वाले 5 अभ्यर्थियों को सम्मानित किया। कहा कि यह ऐसा फील्ड है जिसमें कम निवेश पर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। साथ ही स्थानीय स्तर पर ही स्वरोजगार मिल जाता है। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को इस क्षेत्र में बेहतर करने को कहा।
मुख्य विकास अधिकारी की पहल पर ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के माध्यम से 24 जुलाई से 13 दिवसीय हेयर ड्रेसिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया। जिसमें जनपद के 24 युवाओं ने प्रतिभाग किया।
निदेशक आरसेटी मनोहर असवाल ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को उद्योग विभाग द्वारा व्यवसाय आरम्भ करने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के दौरान, आरसेटी निदेशक मनोर सिंह असवाल, प्रशिक्षण समन्वयक देवेंद्र सिंह राणा, डीपीएम डीडीयू जीकेवाई सुरेन्द्र कुमार, मैनेजर राधे उनियाल आदि मौजूद रहे।