चमोली : सीडीओ अभिनव शाह ने वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम में किया पौधरोपण

Team PahadRaftar

चमोली : सोमवार को वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत गोपेश्वर, चमोली में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव साह तथा परियोजना निदेशक आनन्द सिंह ने वृक्षारोपण अभियान में प्रतिभाग करते हुए पौधरोपण किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा पीपल, बरगद, बेलपत्र, तथा अन्य फलदार वृक्ष लगाए गए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने नए वृक्षों को लगाने के साथ-साथ पुराने लगे हुए वृक्षों की सुरक्षा एवं देखरेख करने का आह्वान भी किया।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण के लिए आवश्यक है, बल्कि यह हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक महत्वपूर्ण धरोहर है। वृक्ष हमें न केवल ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि वे जलवायु को संतुलित रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वृक्षों की रक्षा और उनका संवर्धन करना हमारी जिम्मेदारी है, ताकि हम एक स्वस्थ और हरियाली से भरी धरती का निर्माण कर सकें। वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उनकी देखरेख और संरक्षण भी उतना ही महत्वपूर्ण है। हमें अपने आसपास के वृक्षों की देखभाल करनी चाहिए और उन्हें काटने से बचाना चाहिए।

इस अवसर पर चंडिका वन गोपेश्वर सिरोखेमा मोटर मार्ग में वृहद वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्त्री श्रीमती सुशीला सेमवाल, चन्द्रकला भट्ट, पूर्व नगरपालिका अध्यक्षा पुष्पा पासवान, महिला मंगल दल की अध्यक्षा विजया रावत, गोपाल दत्त भट्ट, शान्ति प्रसाद भट्ट, विनय सेमवाल आदि उपस्थित थे। दशोली विकास खण्ड से ग्राम विकास अधिकारी श्रीमती साधना देवी तथा दीपा देवी और ग्राम्य विकास विभाग से श्री संजय पुरोहित तथा विजय डसीला उपस्थित थे।

Next Post

ऊखीमठ : केदारघाटी में छठवें दिन भी रेस्क्यू अभियान जारी, केदारनाथ से 150 लोगों को किया रवाना

लक्ष्मण नेगी गौचर : कठिन विपरीत परिस्थितियों के बीच केदारनाथ पैदल मार्ग से रेस्क्यू अभियान मंगलवार को छठे दिन भी जारी है। मंगलवार को करीब 150 स्थानीय लोगों को केदारनाथ से भीमबली के लिए एनडीआरएफ एव एसडीआरएफ की देखरेख में रवाना किया गया है। जंगलचट्टी से भी 161 लोगों को […]

You May Like