चमोली : भारी वर्षा से बदरीनाथ हाईवे तीन जगह अवरूद्ध, खोलने के प्रयास जारी

Team PahadRaftar

चमोली : जिले में लगातार हो रही वर्षा से बदरीनाथ हाईवे तीन जगह पर बाधित हुआ है। एनएच व बीआरओ द्वारा खोलने का प्रयास जारी।

चमोली जनपद में हो रही मूसलाधार बारिश से बदरीनाथ हाईवे मलवा आने से खचडू नाला, लामबगड़  व नन्दप्रयाग में अवरूद्ध हुआ है। जबकि केमडा में हाईवे फिलहाल खोल दिया गया है। जानकारी के अनुसार लामबगड़ में 50 मीटर हाईवे वास आउट हुआ है। जहां पर बीआरओ द्वारा युद्ध स्तर पर हाईवे खोलने का कार्य जारी है। हाईवे बंद होने से तीर्थयात्रियों के साथ स्थानीय लोगों को भी परेशानियां उठानी पड़ रही है।

Next Post

चमोली : मानसी की चीन में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में गोल्ड पर निगाहें

गोल्डन गर्ल मानसी नेगी की चीन में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में गोल्ड पर होंगी निगाहें चमोली की गोल्डन गर्ल मानसी नेगी चीन के चेगंडू शहर में 28 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाले वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में वॉक रेस 20 किमी में भारत की ओर से प्रतिभाग करेंगी। प्रतिभा […]

You May Like