चमोली : जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में शुक्रवार को विकासखण्ड थराली के कुलसारी में मल्टी स्पेशिएलिटी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 225 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया और आम जनमानस को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य शिविर में जनरल सर्जन, स्त्री रोग एवं बाल रोग, इएनटी के साथ गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग की गई। शिविर में 10 लाभार्थियों को विकलांग प्रमाण पत्र, 11 लाभार्थियों की दिव्यांग यूडी आईडी कार्ड तथा 3 आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
स्वास्थ्य शिविर में हड्डी रोग के 57, ईएनटी के 9, नेत्र रोग 28, बाल रोग के 14, दंत रोग के 5 फिजीशियन के 68, रक्त जांच 11, मानसिक रोग के 5, आयुर्वेदिक के 101, होम्योपैथी के 87 तथा गैरसंचारी रोगों के 105 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और दवाइयां वितरित की गई। वहीं विवेकानंद आई हॉस्पिटल देहरादून की टीम द्वारा 90 लोगों के आंखों की स्क्रीनिंग कर 25 लोगों को देहरादून में निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किए जाने को कहा गया।
शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग पेंशन का 1, वृद्धावस्था पेंशन के 5 फार्म वितरित किए और अटल आवास की जानकारी दी। पंचायतीराज विभाग द्वारा 30 लोगों को परिवार रजिस्टर नकल तथा 22 बीपीएल कार्ड बनाए गए। साथ ही जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र गोपेश्वर के माध्यम से कुमारी सोनी को व्हील चेयर तथा अमर सिंह को छड़ी प्रदान की गई। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिमरनजीत कौर ने शिविर में लाभार्थियों को विधिक सेवा के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
शिविर में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमा रावत, एसीएमओ डॉ वीपी सिंह, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंकित भट्ट ,फिजीशियन डॉ प्रीति यादव,ईएनटी सर्जन डॉ शिखा भट्ट, बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सीमा सिंह, डॉ अमित टम्टा ,अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली बृजमोहन सिंह नेगी नोडल अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र श्री लक्ष्मण सिंह पवार सहित आशा कार्यकत्री मौजूद रहे।