केएस असवाल
पोखरी : प्रदेश सरकार का उद्देश्य हर गरीब आदमी को निःशुल्क उपचार कराना और हर व्यक्ति तक शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराना है धन सिंह रावत
हिमवंत कवि चंद्रकुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं शरदोत्सव मेले के पांचवे दिन के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि मेले आपसी भाईचारे एवं मेल मिलाप के संवाहक होते हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विश्व गुरु बनकर पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवा रहा है और डबल इंजन की सरकार में देश और प्रदेश का चहुंमुखी विकास विकास हो रहा है और जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 9 लाख लोगों का निःशुल्क इलाज किया जा चुका है। उनका उद्देश्य हर गरीब आदमी को निःशुल्क इलाज कराना और उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। बताया कि पढ़ाई के के साथ-साथ बच्चों को जूते, किताबें, वस्ते निःशुल्क दिए जा रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी मे विभिन्न मदों में खर्चे के लिए 5 करोड रुपये तथा सीएचसी पोखरी में डॉक्टर आवास निर्माण सहित अन्य मदों में 2 करोड रुपये देने की घोषणा सहित जल्दी ही चमोली जिले को 20 नये एमबीबीएस डाक्टर देने की बात कही।
कैबनेट मंत्री ने कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत के कार्यकाल में पोखरी नगर पंचायत का चहुंमुखी विकास हुआ है। उनके कार्यकाल में रैन बसेरा, पिक टाईलेट, करोड़ों रुपए की लागत के पार्क बने। साथ ही जल्दी ही 34 करोड रुपए की लागत की जिलासू पेयजल योजना का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
इससे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का शॉल ओढाकर स्वागत किया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने पोखरी देवस्थान मे पूर्व मे स्वीकृत बी फार्मा कालेज का निर्माण कार्य शुरू करवाने, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी मे पीजी स्तर पर एमए, एमएससी कक्षाओं के विषयों की स्वीकृति तथा प्राध्यापकों की नियुक्ति की मांग, अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ के पुराने छात्रावास के पुनर्निर्माण की मांग, प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह राणा सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने हापला धोतीधार मोटर मार्ग के निर्माण कार्य को पूरा करने सहित तमाम मांगों को लेकर अपना मांग पत्र कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को दिया । इस अवसर पर स्कूल कॉलेजों की छात्र छात्राओं ने लोक नृत्य और गीत प्रस्तुत कर मेले की रौनक बढाई।
इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पत, भाजपा नगर अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ललित मिश्रा, गजेन्द्र रावत मुख्य चिकित्साधिकारी डा राजीव शर्मा ,जिला शिक्षाधिकारी बेसिक धर्म सिंह रावत सहित बडी संख्या में मेलार्थी मौजूद रहे।