ऊखीमठ : दशज्यूला क्षेत्र के ग्रामीणों की अराध्य भगवती चण्डिका का 92 वर्षों बाद आयोजित दिवारा यात्रा से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। इन दिनों भगवती चण्डिका तल्ला नागपुर के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर भक्तों की कुशलक्षेम पूछ कर आशीष दे रही है तथा तल्ला नागपुर के ग्रामीणों द्वारा भगवती चण्डिका की दिवारा यात्रा का पुष्प ,अक्षत्रों व भगवती चण्डिका के जयकारों से भव्य स्वागत किया जा रहा है। शनिवार को भगवती चण्डिका की दिवारा यात्रा दो रात्रि प्रवास के लिए फलासी गाँव पहुंच गयी है तथा सोमवार को दिवारा यात्रा रात्रि प्रवास के लिए मलाऊं गाँव पहुंचेगी तथा तल्ला नागपुर के गांवों का भ्रमण करने के बाद भगवती चण्डिका की दिवारा यात्रा अगस्तयुनि क्षेत्र के लिए प्रस्थान करेगी। शनिवार को ब्रह्म बेला पर तल्ला नागपुर के कोल्लू गाँव में विद्धान आचार्य ब्रह्मानन्द सती, हरी प्रसाद काण्डपाल, सचिन सती ने पंचाग पूजन के तहत तैतीस कोटि देवी – देवताओं के साथ भगवती चण्डिका का आवाहन कर आरती उतारी तथा भगवती चण्डिका के अग्रणी वीर नर रूप में अवतरित होकर दिवारा यात्रा के नगर भ्रमण की आज्ञा दी। भगवती चण्डिका की दिवारा यात्रा ने कोल्लू सहित विभिन्न गांवों का नगर भ्रमण कर ग्रामीणों व धिणाणियों की कुशलक्षेम पूछ कर भक्तों को आशीष दिया। भगवती चण्डिका के नगर भ्रमण के दौरान भक्तों ने भगवती चण्डिका को लाल – पीले वस्त्र सहित अनेक प्रकार की पूजार्थ सामाग्री अर्पित कर क्षेत्र के खुशहाली व विश्व कल्याण की कामना की। भगवती चण्डिका की दिवारा यात्रा जिस गाँव से विदा हो रही है उस गाँव के नर – नारी दूर सीढीनुमा खेत – खलिहानों तक भगवती चण्डिका को भावुक क्षणों के साथ विदा कर रहे है तथा भगवती चण्डिका की दिवारा यात्रा जिस गाँव में प्रवेश कर रही है वहां के ग्रामीणों द्वारा भगवती के जयकारों से भव्य स्वागत किया जा रहा है। शनिवार देर सांय भगवती चण्डिका की दिवारा यात्रा के फलेश्वर महादेव मन्दिर फलासी पहुंचने पर भक्तों द्वारा पुष्प अक्षत्रों से भव्य स्वागत किया गया। प्रधान कोल्लू सरिता राणा, फलासी बवीता देवी ने बताया कि भगवती चण्डिका के दिवारा यात्रा के तल्ला नागपुर आगमन से तल्ला नागपुर का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। इस मौके पर राय सिंह रावत, अंकित मलवाल, पंचम सिंह नेगी, मनीष मेवाल, प्रहलाद सिंह रावत, नरेन्द्र रावत, सन्तोष जग्गी, तेजपाल सिंह, वासुदेव सिंह, अंशु बासकण्डी, दीप राणा, जगमोहन सिंह राणा, दलवीर सिंह राणा, मनवर सिंह राणा, अजीत रावत सहित विभिन्न गांवों के सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
जनपद में जाम से शीघ्र मिलेगी निजात, विभिन्न क्षेत्रों में बनाए जाएंगे पार्किंग स्थल : जिलाधिकारी
Sat Mar 26 , 2022