भगवान तुंगनाथ के कपाट सात नंबर को शीतकाल के लिए होंगे बंद

Team PahadRaftar

लक्ष्मण सिंह नेगी

ऊखीमठ : 7 नवम्बर को होगें तुंगनाथ धाम के कपाट बन्द। एंकर – पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विख्यात भगवान तुंगनाथ के कपाट बन्द होने की तिथि विजयदशमी पर्व पर शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ में पंचाग गणना के अनुसार घोषित कर दी गई है। इस बार भगवान तुंगनाथ केकपाट 7 नवम्बर को शुभ लगनानुसार शीतकाल के लिए बन्द कर दिये जायेगें। कपाट बन्द होने के बाद भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली धाम से रवाना होकर प्रथम रात्रि प्रवास के लिए चोपता पहुंचेगी तथा 9 नवम्बर को शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ में विराजमान होगी।

Next Post

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों के साथ मनाया दशहरा, बदरी विशाल के किए दर्शन - पहाड़ रफ्तार

संजय कुंवर बदरीनाथ : देश के माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को जनपद चमोली में भारत चीन सीमा से सटी सेना की अग्रिम चौकी माणा वैस्ट कैंप तथा औली में तैनात सेना, आईटीबीपी व बीआरओ के जवानों के साथ दशहरा मनाया। सेना के जवानों से संवाद करते हुए […]

You May Like