भगवान ध्यानबदरी ने अपने भक्त महर्षि और्व से मिलकर पूछी कुशलक्षेम, भूमि क्षेत्र पाल घंटाकर्ण करेंगे फसल कटाई का दिन तय – रघुबीर नेगी रिपोर्ट

Team PahadRaftar

रिपोर्ट रघुबीर नेगी उर्गम घाटी

भगवान ध्यानबदरी ने अपने भक्त महर्षि और्व से मिलकर कुशलक्षेम पूछी । भूमि क्षेत्र पाल घंटाकर्ण करेंगे फसल कटाई का दिन तय

उर्गम घाटी के बांसा गांव में स्थित महर्षि और्व ऋषि की तपस्थली
में पवित्र रिंगाल की पूजा अर्चना कर श्री घण्टाकर्ण भूमियाल देवता के मन्दिर में लायी गयी गांव के चयनित लोग जिन्हे स्थानीय भाषा में बारी कहा जाता है उर्वाऋषि से 6 किमी दूर से 18 रिंगाल जिसमें 9 जड़ से उखाड़ कर और 9 काटकर ले आते हैं।

उर्वाऋषि में महर्षि और्व के मंदिर अक्षाणा में भगवान ध्यानबदरी उर्गम घाटी के प्रतिनिधि डिमरी पूजा अर्चना करते हैं महर्षि और्व को खीर का भोग लगाया जाता है तत्पश्चात भगवान ध्यानबदरी पवित्र रिंगाल के साथ घंटाकर्ण से भेंटकर अपने पार्षद भूमि क्षेत्र पाल को फसल कटाई का दिन तय करने का आदेश देते हैं एवं मंदिर ध्यानबदरी उर्गम में विराजमान हो जाते हैं ।

शनिवार दि 7 मई को उर्गम घाटी में श्री घण्टाकर्ण भूमियाल देवता फसल काटने का दिन तय करेगें। तथा इस दिन से नवां पूजन तक उर्गम घाटी की सीमा वन क्षेत्र का दिशा बंधन होता है। सुबह चार बजे से घड़ी डाली जाती है घड़ी का अर्थ देवताओं का समय ठीक तय समय पर लोग जौ की बालियां की पूजा कर फसल कटाई शुरू करते हैं।

कथा महर्षि और्व उर्वाऋषि मंदिर

अक्षाणा यानि अक्षोणी सेना भगवान शिव ने यहीं पर अपनी अक्षोणी सेना अपने भक्त वाणासुर को दे दी थी इसलिए इस स्थान को अक्षाणा कहा जाता है। महर्षि और्व पूर्व जन्म में एक उर्वषी थी जो भगवान विष्णु की जांघ से पैदा हुयी उसने वरदान में भगवान विष्णु का सानिध्य मांगा तब भगवान नारायण ने उसे वरदान दिया कि दूसरे जन्म में जब तुम महर्षि और्व के रूप में जन्म लोगे तो तुम मेरे ही पास रहोगे मैं स्वयं तुम्हारे पास आऊंगा और फसल काटने से पहले तुम्हारी पूजा होगी आज भी श्री ध्यान बदरी से भगवान विष्णु के पांच शालिग्राम व धूपपात्र विष्णु के प्रतिनिधि के रूप में पुजारी डिमरी लेकर जाते है और यहां पर भगवान नारायण के साथ महर्षि और्व की पूजा होती है व खीर का भोग लगता है।

उर्गम घाटी में मा दक्षिण काली की पूजा के बाद देवग्राम उर्गम के बांसा गांव में महर्षि और्व की पूजा अर्चना के साथ वनदेवियों की पूजा होती है।

इस अवसर पर राजेन्द्र रावत विनोद चौहान देव चौहान प्रेम सिंह मेहर प्रताप मेहरा वीरेंद्र रावत गजेन्द्र चौहान अमन राणा अमित पंवार गंगा सिंह रावत कलम सिंह नेगी पंकज चौहान महावीर राणा पश्वा भूमि क्षेत्र पाल हीरा सिंह चौहान पश्वा दाणी पंडित लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल करण सिंह रामप्रसाद नेगी उपस्थित थे।

Next Post

उद्धव व कुबेर जी की डोली के साथ गाडू घड़ा और शंकराचार्य की गद्दी पहुंची बदरीनाथ धाम - संजय कुंवर बदरीनाथ

संजय कुंवर बदरीनाथ धाम से खास खबर कल प्रातः 6 बजकर 15 मिनट पर प्रभात में खुलेंगे भू – बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ के कपाट,बोल बदरी विशाल भगवान के जयकारे के साथ हजारों की तादात में पहुंचने लगे हैं। श्रद्धालु बदरीपुरी,नारायण, भू – बैकुंठ नगरी बदरीनाथ धाम, बदरी पुरी में […]

You May Like