बड़ागांव : वनाग्नि सुरक्षा सप्ताह के बीच एरा बीट की पहाड़ियां धधकी, आग बुझाने में जुटे वनकर्मी
संजय कुंवर
जोशीमठ : बर्फबारी और शीतलहर के बीच एक और जहां नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क जोशीमठ वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत इन दिनों पूरे जोशीमठ क्षेत्र में वनों और वन संपतियों को अग्नि से बचाने, आग नही लगाने और वन्य जीव प्राणियों की सुरक्षा के उद्देश्य से हर बीट में जन जागरूकता अभियान चला कर लोगों को जागरूक कर रहा है। वहीं दूसरी ओर इस अभियान के बीच एकबार फिर से सीमांत की पहाड़ियां सुलगने लगी है। इस बार ये वाकया बड़ागांव के ठीक सामने धौली गंगा के दूसरी छोर पर दिखाई दे रहा है जहां आज दोपहर बाद पहाड़ियों में दावानल धधकने की घटना के बाद नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क भी अलर्ट मोड़ पर आ गया है। एरा बीट के जंगलों और पहाड़ियों पर आग लगने की सूचना के बाद पार्क प्रशासन द्वारा वन कर्मियों की टीम एरा बीट में आग बुझाने भेज दी है। अभी ये दावानल एरा झूला पुल से पहाड़ियों से धधकती हुई कभी भी ऊपर एरा के हरे भरे जंगलों तक पहुंच सकती है। समय रहते आग पर काबू नही पाया गया तो एरा बीट में जैव विविधता से भरे वन सम्पदा और वन्य जीवन को खतरा पैदा हो सकता है।