विश्व जल दिवस पर बंदू – बूंद पानी के लिए तरसे लोग – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

ग्रामीण क्षेत्रों में पेय जल संकट गहराने से जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गाड गधेरों और नदी के पानी से अपना काम चलाना पड़ रहा है। तहसील कर्णप्रयाग के ग्राम पंचायत चूला कोट के अनुसूचित बस्ती मठोली में एक माह से पेय जल आपूर्ती ठप है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दयाल लाल राजेश्वरी देवी सुनीता देवी प्रीती अनीषा सौरभ अंकित रमेश लाल ने कहा कि उनके गाव की पेयजल व्यवस्था पूरी तरह लडखडाई हुई है। घडियाल रतूडा पेयजल योजना से उनके गांव में पीनी का पानी उपलब्ध नही हो पा रहा है। जलसंस्थान से अनेकों बार शिकायत करने पर भी पेयजल सप्लाई सुचारू नही हो पाई है ।तथा ग्रामीणों, स्कूली छात्रों को पानी की ब्यवस्था करने के लिए अपने आवश्यक कामों को छोड़ना पडता है। तथा आधी रात से नलों के पास खाली बर्तन लगाने को विवस हैं और पिण्डर नदी गाड़ गधेरों से पीने के पानी के लिए दरदर भटकना पड़ रहा है।

Next Post

राइंका आलकोट में एनएसएस शिविर का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन

राइंका आलकोट में एनएसएस शिविर रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन नारायण बगड राजकिय इण्टर कालेज आलकोट में सात दिवसीय विशेष राष्टीय सेवा योजना का शिविर रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ । राजकिय इण्टर काॅलेज प्रांगण्ड में आयोजित शिविर के अन्तिम दिन मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान आलकोट सरिता देवी ने […]

You May Like