औली : मौसम का यलो अलर्ट फिर जारी,ऊँचाई वाले इलाकों में शुरू हुई बर्फबारी
संजय कुँवर जोशीमठ-औली
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा 3 जनवरी को जारी पूर्वानुमान के तहत 5 जनवरी को सूबे के जनपद चमोली में हल्की से मध्यम बारिश व बर्फबारी और कहीं-कहीं भारी हिमपात और यलो अलर्ट के चलते जनपद में मोटर मार्ग अवरुद्ध होने पेयजल, विद्युत, संचार व्यवस्था बाधित होने सहित खाद्यांन आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। चमोली जिले के जोशीमठ क्षेत्र की ऊँची पहाड़ियों में अभी से हिमपात शुरू हो गया है। हिम क्रीड़ा स्थली औली में बर्फबारी का लुफ्त उठाने पर्यटक जोशीमठ औली रोपवे से फिर से बड़ी तादाद में पहुँच रहे हैं। नगर क्षेत्र में कड़ाके की ठण्ड और सर्दी का सितम जारी है। इधर आपदा प्रबन्धन मंत्रालय ने किसी भी आपदा की स्थिति में आपातकालीन परिचालन केंद्र चमोली गोपेश्वर को सचेत और सक्रिय रहने की सलाह दी गई है।