बदरीनाथ : सरहदों पर शहीद अमर जवानों और कोरोना काल में दिवंगत हुए लोगों की आत्म शांति हेतु ब्रह्म कपाल में पिंडदान- तर्पण
बदरीनाथ धाम में आज पितृ पक्ष के आखिरी दिन पितृ अमावस्या पर्व पर अलकनंदा नदी के तट पर ब्रह्मकपाल में भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु। आज दोपहर तक 400 से अधिक श्रद्धालुओं ने की अपने पुरखों पितृ के नाम का पिंडदान व तर्पण पूजन किया।
वहीं हमारे देश की सरहदों पर शहीद जवानों और कोरोना काल में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए धर्माधिकारि बदरीनाथ धाम आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल व उदय सिंह रावत ने किया पिंडदान तर्पण।