बदरीनाथ : श्री बदरीनाथ धाम को रक्षाबंधन पर्व पर भव्य रूप से सजाया गया, श्रद्धालुओं ने नारायण को चढ़ाया रक्षासूत्र
संजय कुंवर श्री बदरीनाथ
श्री बदरीनाथ धाम में बुधवार 30 अगस्त रात्रि मुहुर्त में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान बदरीविशाल को रक्षासूत्र चढ़ाये।
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि आज बृहस्पतिवार को नर-नारायण सेवा समिति कैथल हरियाणा द्वारा श्री बदरीनाथ मंदिर को सात क्विंटल फूलो से सजाया गया है। सेवा कार्यों से जुड़ा नर- नारायण सेवा समिति 1 सितंबर से संस्थान श्री बदरीनाथ धाम में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कर रहा है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि कपाट खुलने की तिथि 27 अप्रैल से अभी तक 1188430 ग्यारह लाख अठ्ठासी हजार चार सौ तीस श्रद्धालु श्री बदरीनाथ दर्शन को पहुंच गये हैं। बरसात में यात्रा धीमी पड़ने के बाद धीरे धीरे यात्रियों की संख्या प्रतिदिन 1500 से 2000 (पंद्रह सौ से दो हजार )तक हो गयी है।
इस अवसर पर मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविन्द्र प्रसाद भट्ट, अनसूया नौटियाल, योगेन्द्र नेगी, विकास सनवाल,तथा नर-नारायण सेवा समिति के सेवादार मौजूद रहे।