बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने किए पंचकेदार कल्पेश्वर महादेव के दर्शन – रिपोर्ट रघुबीर नेगी उर्गमघाटी

Team PahadRaftar

बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र ‘अजय’ एवं उपाध्यक्ष किशोर पँवार ने पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव एवं पंचबदरी में ध्यान बदरी के दर्शन किए

रिपोर्ट रघुबीर नेगी उर्गमघाटी

बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय एवं उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने पंचबदरी में विराजमान ध्यान बदरी एवं पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन कर पूजा अर्चना की एवं ध्यान बदरी तथा कल्पेश्वर महादेव से चारधाम यात्रा एवं पंच केदार यात्रा की सुखद कामना की ।
भविष्य बदरी के दर्शनों के बाद बदरीनाथ केदारनाथ के अध्यक्ष उपाध्यक्ष उर्गम घाटी पहुंचे।
तीर्थाटन एवं पर्यटन की संभावनाओं को देखने का प्रयास किया जहां कल्पनाथ प्रबंधकारिणी समिति देवग्राम द्वारा अध्यक्ष उपाध्यक्ष का शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। प्रधान संघ अध्यक्ष अनूप नेगी एवं प्रधान देवग्राम देवेन्द्र रावत द्वारा अध्यक्ष को कल्पेश्वर महादेव मंदिर सौन्दर्यकरण गेस्ट हाउस निर्माण हेलंग में पंचबदरी पंचम केदार के नाम से गेट निर्माण, हेलंग उर्गम मोटर मार्ग सुधारीकरण तीर्थाटन पर्यटन के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया गया।

क्या कहते हैं अध्यक्ष

पंच केदार कल्पेश्वर एवं ध्यान बदरी क्षेत्र में तीर्थाटन पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं हम लोग बदरीनाथ मंदिर समिति की भूमि का भी अवलोकन कर रहे हैं कहां-कहां पर मंदिर समिति की भूमि है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपार पर्यटन तीर्थाटन की संभावनाएं विद्यमान है धीरे – धीरे इनके विकास के लिए हम लोग रोड मैप तैयार कर रहे हैं। कल्पेश्वर मंदिर में सौंदर्यकरण की आवश्यकता है साथ ही ध्यान बदरी मंदिर में सौन्दर्यकरण आवश्यक है।

 

हम लोग जहां-जहां जा रहे हैं वहां की स्थिति को देखते हुए भविष्य की योजनाओं पर विचार करेंगे ।
उर्गम घाटी प्रकृति पर्यटन तीर्थाटन के हिसाब से महत्वपूर्ण है यहां पर पंच बद्री के प्रथम ध्यान बद्री और पंच केदार के पंचम केदार कल्पेश्वर के रूप में विद्यमान है इसका प्रचार प्रसार तीर्थ पर्यटन के लिए किया जा सकता है।

उर्गम घाटी के जनप्रतिनिधियों ने बद्रीनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष से भेंट कर क्षेत्र में पर्यटन तीर्थाटन की संभावनाओं पर मंदिर समिति को काम करने के लिए आग्रह किया गया।
इस अवसर पर रघुवीर सिंह नेगी सचिव कल्पनाथ प्रबंधकारिणी समिति देवग्राम विनोद नेगी अध्यक्ष कल्पनाथ प्रबंधकारिणी समिति अवतार सिंह पंवार सदस्य मेला कमेटी उर्गम प्रधान संघ के अध्यक्ष जोशीमठ अनूप नेगी उर्गम प्रधान मिंकल देवी देवेन्द्र रावत प्रधान देवग्राम भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष जगदीश सती कल्पेश्वर मंदिर के पुजारी दरबान सिंह नेगी संदीप नेगी कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह प्रदीप नेगी मातवेन्द्र नेगी उपाध्यक्ष राजेंद्र रावत कई गणमान्य व्यक्तियों उपस्थित थे।

Next Post

बदरीनाथ पुलिस ने बुजुर्ग तीर्थयात्री को गोद में उठा कर मंदिर के दर्शन करवाया - संजय कुंवर बदरीनाथ

बदरीनाथ : बुजुर्ग एवं विकलांग व्यक्ति को पुलिस कर्मी द्वारा गोद में उठाकर कराए श्री हरि दर्शन संजय कुंवर बदरीनाथ धाम चमोली पुलिस अतिथि देवो भवः के भाव से श्री बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर हैं। ड्यूटी में नियुक्त पुलिसकर्मी न केवल अपनी ड्यूटी कर रहे हैं।अपितु […]

You May Like