बदरीनाथ : दशमी पगड़ी उत्सव में अपर मुख्य कार्यधिकारी देव स्थानम बोर्ड बी०डी० सिंह भी थिरके नारायण भजनों पर
एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
बदरीनाथ धाम में आज विजय दशमी पर्व के दिन आगामी यात्रा काल 2022 की तैयारियों सहित मंदिर के अंदर पूजा आरती,अभिषेक,भोग मंडी प्रसाद, खाद्यान भंडार डोली,आदि के पारंपरिक दस्तूरों और दायित्वों के निर्वाहन की जिम्मेदारी हेतु स्थानीय बामणी/पांडुकेश्वर गाँव के अलग अलग थोकों के हक हकूक धारियों को देव स्थानम बोर्ड की और से इन कार्यों के संचालन हेतु दशमी समारोह में प्रतीक स्वरूप तुलसी माला के साथ पगड़ी सौंपी गई।
बदरीनाथ धाम के कपाट बन्द होने की तिथि घोषित होने के बाद मंदिर के परिक्रमा पथ पर आयोजित भजन संध्या में देव स्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्याधिकारी बी०डी० सिंह सहित कई नारायण भक्त भगवान श्री बदरी विशाल के भजनों में तन्मयता के साथ डूबे हुए थिरकते नजर आए।