संजय कुंवर जोशीमठ
सूबे के पहाड़ी क्षेत्र में एकबार फिर मौसम ने करवट बदली है आज सुबह से ही क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो रही चिनाप घाटी,एरा टॉप,नर नारायण,कुबेर, सतोपंथ,बसुधारा टॉप काग भुशंडी पर्वत सहित बर्मल,पांगरचुला टॉप में फिर हिमपात हुआ है। तो निचले क्षेत्र में घने कोहरे का प्रकोप बढ़ा है, जिससे सीमांत में ठंड बढ़ गई है। वहीं पवित्र गुरूद्वारा श्री हेमकुंट साहिब लोकपाल तीर्थ की यात्रा शुरू होने के बाद कल सोमवार को कुल 1710 तीर्थयात्रियों ने मत्धा टेका, तथा कपाट खुलने के दिन 22 मई को 4960 श्रद्धालुओं ने हेमकुंट साहिब में मत्था टेका। इस तरह अबतक तक 7 हजार श्रद्धालु श्री हेमकुंट साहिब पहुंच गये है। मौसम के बद मिजाज के बावजूद श्रद्धालुओं का हुजूम श्री हेमकुंड साहिब और लोकपाल धाम के साथ बदरीनाथ धाम में उमड़ता जा रहा है।
बड़ी संख्या श्रद्धालुओं श्री लोकपाल लक्ष्मण जी के मंदिर के दर्शन हेतु भी पहुंचे हैं।