नीति गांव : देश के अंतिम सरहदी ऋतु प्रवासी नीति गांव में बर्फबारी/बदरीनाथ में शीतलहर का प्रकोप
संजय कुंवर, नीति/बदरीनाथ
चिनाप घाटी,खिरों वेली,सतोपंथ, बदरीनाथ,भ्यूंडार घाटी,सहित लॉर्ड कर्जन ट्रैक रूट, द्रोणागिरी बागनी, नन्दी कुण्ड, बंशी नारायण की ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार हिमपात जारी है।
बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड और शीत लहर जारी। बावजूद इसके श्री हरी नारायण भगवान की श्रद्धा भक्ति में डूबे श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही सिंह द्वार पर लाईन में खड़े अपनी बारी का कर रहे इंतजार। वहीं देश के अंतिम सरहदी ऋतु प्रवासी भोटिया जनजाति बहुल्य पर्यटन गांव नीति में भी हुआ हिमपात,निचले इलाकों में हो रही बारिश, सीमांत जोशीमठ क्षेत्र का जन – जीवन हुआ प्रभावित।