भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम में नर – नारायण जन्मोत्सव समारोह हुआ शुरू

Team PahadRaftar

संजय कुंवर बदरीनाथ धाम

भू -बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ में भगवान श्री नर – नारायण जन्मोत्सव समारोह हुआ शुरू

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा हर साल परंपरागत रूप से श्री नर-नारायण जयंती का आयोजन किया जाता है और उत्सव यात्रा निकाली जाती है। यह उत्सव दो दिन तक मनाया जाता। आज बदरीनाथ मंदिर से माता मूर्ति मंदिर के लिए भगवान श्री नर नारायण जी की डोली हुई रवाना।
अभिषेक एवं परंपरागत पूजा के बाद बदरीनाथ मंदिर से नायब रावल की अगुवाई में भगवान श्री नर-नारायण की उत्सव डोली यात्रा माता मूर्ति मंदिर की ओर प्रस्थान कर गई है।
मान्यता है कि भगवान विष्णु के 24 अवतारों में शामिल नर-नारायण ने सतयुग में अवतार लिया और बद्रिकाश्रम में तपस्या की। बदरीनाथ में उनके अवतरण की खुशी में सदियों से हर वर्ष नर-नारायण जयंती मनाते हैं। जो पौराणिक परम्परा आज भी अनवरत जारी है।

Next Post

समाज कल्याण विभाग द्वारा बहुदेशीय शिविर में विभिन्न योजनाओं की दी गई जानकारियां - लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आम जनमानस को एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग द्वारा विकासखंड परिसर में उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया, […]

You May Like