बदरीनाथ धाम में एक लाख बीस हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

बदरीनाथ धाम में 14 मई तक पहुंचे एक लाख 20 हजार श्रद्धालु

संजय कुंवर बदरीनाथ धाम

भू – बैकुंठ धाम बदरीनाथ में तीर्थ यात्रियों की भगवान श्री हरि नारायण के प्रति अगाध श्रद्धा और भक्ति भाव देखने को मिल रहा है।श्रद्धालु यहां अपने आराध्य भगवान बदरी विशाल के एक झलक दर्शन के लिए व्याकुल नजर आ रहे हैं। और नारायण भक्ति का आलम ये है कि तड़के 2 बजे से ही तीर्थ यात्री मंदिर के सिंह द्वार पर पंक्तिबद्ध होकर नारायण दर्शन के लिए खड़े हो जा रहे हैं।
वहीं बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी द्वारा दिए आंकड़ों पर गौर करे तो
1-श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 14 मई शाम तक 1 लाख 17 हजार 703 तीर्थयात्री पहुंचे।
अकेले श्री बदरीनाथ धाम में कल शनिवार 14 मई शाम 4 बजे तक- 13 हजार 438 श्रद्धालु ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग- 2 लाख 85 हजार का आंकड़ा पार कर गया है।

Next Post

सांसद नरेश बंसल ने किया ऋषि प्रसाद सती को सम्मानित - संजय कुंवर जोशीमठ

जोशीमठ, धार्मिक कार्यों को निष्ठापूर्व सम्पन कराने हेतु सांसद बंसल ने पू० पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती को किया सम्मानित धार्मिक नगरी जोशीमठ के नृसिंह जयंती महोत्सव में राज्य सभा सासद नरेश बंसल ने धार्मिक कार्य को निष्ठा पूर्वक सम्पन्न करने लिए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जोशीमठ ऋषि प्रसाद सती […]

You May Like