बद्रीनाथ: नगर पंचायत द्वारा आयोजित बद्रीश पंचायत महोत्सव की धूम,थैग का बुढद्देवा नृत्य रहा मुख्य आकर्षण
संजय कुंवर बदरीनाथ
नगर पंचायत बदरीनाथ के सौजन्य से भू – बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज 15 अगस्त के पावन पर्व पर बदरीश पंचायत महोत्सव का आयोजन हुआ।
पूर्व मुख्यमंत्री/गढ़वाल सांसद तीरथ रावत ने इस बद्रीश पंचायत महोत्सव का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सीईओ बीडी सिंह , एसडीएम जोशीमठ, कुमकुम जोशी धर्माधिकारी भुवनचंद उनियाल, बीजेपी जिला अध्यक्ष, समेत अतिथि मौजूद रहे।
महोत्सव के मुख्य आकर्षण विश्व सांस्कृतिक धरोहर “रम्माण”का प्रसिद्ध मुखौटा नृत्य,थैंग का बुडदेवा नृत्य, बामणी गांव ओर माणा गांव के सांस्कृतिक कार्यक्रम,सहित थराली चमोली की बधानी संस्था का सांस्कृतिक प्रोग्राम रहे,इस महोत्सव में बद्रीनाथ धाम के बामणी पंचायत, बद्रीश पंडा,डिमरी पंचायत, व्यापार संघ, होटल संघ,युवक महिला मंगल दल,बामणी, ग्राम पंचायत माणा, आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।