बदरीनाथ : बदरीनाथ धाम में मंगलवार को 18 हजार सात सौ श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

Team PahadRaftar

मंगलवार 21मई को करीब 18हजार 700श्रद्धालुओं ने किए भगवान बदरी विशाल जी के दर्शन, बदरी धाम में कपाट खुलने से लेकर 21 मई तक करीब 1लाख 58 हजार 341 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

संजय कुंवर 

भू-बैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम की यात्रा निर्बाध रूप से जारी है। पिछले पांच दिनों से धाम में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से चारधाम यात्रा मार्ग एवं बदरीनाथ में स्थित होटल लॉज, व्यवसायी,रेस्टोरेंट, ढाबा संचालकों,प्रसाद पूजा अर्चना के सामान को दुकान चलाने वाले, कपड़े की दुकान से लेकर, सोविनियर का सामान बेचने वाले कारोबारियों,फोटो ग्राफरों, तुलसी माला एवं अन्य कारोबारियों के साथ साथ ब्रह्म कपाल तीर्थ से जुड़े तीर्थ पुरोहितों,पंडा समाज के भी चेहरे खिल उठे है।

तीर्थयात्रियों की चहल पहल से पूरे यात्रा मार्ग पर रौनक बनी हुई है। श्रद्धालु भगवान श्री बदरी विशाल जी के दर्शनों का पुण्य लाभ अर्जित करने के बाद बदरी धाम के आसपास देश के प्रथम सरहदी पर्यटन गांव माणा मणिभद्र पुर सहित, व्यास गुफा, भीम पुल, केशव प्रयाग, पंच शिला, लीला ढूँगी, जेसे दर्शनीय तीर्थ स्थलों पर भी पहुंच रहे।
बदरीनाथ धाम की यात्रा को सुगम एवं व्यवस्थित तरीके से संचालन को लेकर पूरा प्रशासन रात दिन जुटा है। यात्रा पड़ावों पर बिजली, पानी, शौचालय सहित तीर्थयात्रियों को अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया की जा रही है। चिकित्सा टीम द्वारा तीर्थयात्रियों को जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं देकर उपचार किया जा रहा है। यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भी जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। धाम में 21 मई तक 1 लाख 58 हजार 341 श्रद्धालु दर्शन कर चुके है। बद्रीनाथ की यात्रा निर्बाध रूप से जारी है।

चमोली में ही स्थित है पांचों बद्री धाम

नारायण के पांचों धाम के दर्शन का पुण्य अर्जित कर सकते है श्रद्वालु

देवभूमि उत्तराखंड के जनपद चमोली में ही पंच बद्री धाम स्थित है। तीर्थयात्री बद्रीनाथ के साथ चमोली में ही नारायण के अन्य चार बद्री धामों के भी दर्शन कर सकते है। पंच बद्री धामों में हर धाम का विशेष महत्व है। बदरीनाथ आ रहे हो तो नारायण के पांचों धामों के दर्शन कर पुण्य अर्जित करें।

Next Post

जोशीमठ : सरस्वती विद्या मंदिर जोशीमठ में छात्र संसद का हुआ गठन, दिलाई शपथ

संजय कुंवर  जोशीमठ : विद्या भारती से संबद्ध सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जोशीमठ में सत्र 2024-25 हेतु विधिवत लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत छात्र संसद एवं कन्या भारती का गठन कर छात्र संसद के पदाधिकारियों एवं विभिन्न परिषद के प्रमुख तथा उप प्रमुख एवं सांसदों को प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला […]

You May Like