औली: बर्फबारी के बाद मौसम हुआ सुहावना, 416 पर्यटकों ने चेयर लिफ्ट से किया प्रकृति का दीदार

Team PahadRaftar

औली: बर्फबारी के बाद मौसम हुआ सुहावना, 416 पर्यटकों ने चेयर लिफ्ट से किया प्रकृति का दीदार

संजय कुंवर

औली,जोशीमठ

हिम क्रीडा स्थली औली में आज दोपहर तक हुई बर्फबारी के बाद मौसम सुहावना हो गया, जिसके बाद पर्यटकों ने जमकर विंटर डेस्टिनेशन औली की बर्फीली वादियों का लुत्फ उठाया और फन स्कीइंग के साथ साथ जीएमवीएन औली की चेयर लिफ्ट का लुत्फ उठाया।

जीएमवीएन औली के चियर लिफ्ट इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद डिमरी ने बताया कि सुबह से औली की वादियों में बर्फबारी के चलते औली रोड़ पर पर्यटकों के वाहनों की आवाजाही कम रही हालांकि दोपहर बाद मौसम खुलने पर पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी। आज चेयर लिफ्ट से बर्फीली वादियों का दीदार करने करने वाले पर्यटकों की तादात 416 पर्यटक तक सीमित रही, वहीं सीजन की पांचवीं बर्फबारी के बाद औली से लेकर गोरसों बुग्याल तक बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है, जो क्षेत्र के शीतकालीन पर्यटन कारोबार के लिए अच्छी खबर है।

Next Post

जोशीमठ : भाजपा - कांग्रेस सहित निर्दलीय प्रत्याशी ने प्रचार - प्रसार में झोंकी ताकत

संजय कुंवर जोशीमठ : निकाय चुनावों के प्रचार – प्रसार में अब महज 100 घण्टे से कम का समय बाकी है, ऐसे में शीतलहर और ठिठुरन के बीच सूबे की पहली नगर पालिका ज्योतिर्मठ में पालिका चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने अपने वॉर्ड और […]

You May Like