विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीडा व विंटर डेस्टिनेशन औली में जमकर बर्फबारी होने से पर्यटकों से हुआ गुलजार, औली की वादियों में जमकर थिरके पर्यटक
संजय कुंवर
औली : उत्तराखंड की खूबसूरत लोकेशन और विंटर डेस्टिनेशन हिम क्रीडा स्थली औली वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते एकबार फिर से ताजा हिमपात होने के बाद पर्यटकों से गुलजार हुआ है तो जोशीमठ नगर के ऊपरी क्षेत्र के सीमांत गांवों में भी जबरदस्त हिमपात होने से काश्तकारी करने वाले लोगों के भी चेहरों पर मुस्कान दिखाई दे रही है।
बुधवार दोपहर बाद से पश्चिमी विक्षोभ का जबरदस्त असर हिम क्रीडा स्थली औली में देखा गया है, यहां बर्फबारी के बाद का मनोरम दृश्य देखने लायक बना हुआ है। जीएमवीएन स्की रिसोर्ट औली से लेकर गोरसों बुग्याल तक का पूरा क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर ओढ़े बड़ा ही खूबसूरत नजर आ रहा है।अच्छी बर्फबारी होने से गढ़वाल मंडल विकास निगम सहित अन्य प्राइवेट कंपनियों के स्नो स्कीइंग ट्रैनिंग कोर्स भी आज से औली की बर्फीली ढलानों पर फिर से शुरू हो चुके हैं। ऑरेंज अलर्ट के बाद बर्फ की सफेद चादर से ढकी औली की हंसी वादियां और बर्फ से लकदक बुग्याल पर्यटकों को काफी लुभा रहे हैं। विंटर डेस्टिनेशन औली में बर्फबारी देखने पहुंचे पर्यटकों की मानी मन की मुराद पूरी हुई है, यहां से गढ़वाल हिमालय की दर्जनों श्वेत धवल पर्वत चोटियां पर्यटकों को बरबस ही अपने आकर्षण में खींचती नजर आती है। तो उत्तराखंड की सबसे ऊंची पवित्र नन्दा देवी हिम शिखर के दर्शन मात्र से ही पर्यटकों की थकान दूर हो रही है। पर्यटक यहां अपने परिवार संग औली की इन खूबसूरत बर्फीली वादियों में अपने इन बेहद कीमती लम्हों को यादगार बनाने के लिए बर्फबारी के बीच पहाड़ी संगीत पर खुले आसमान के नीचे जम कर थिरकते नजर आए। आप इन तस्वीरों में देख सकते है औली की बर्फीली वादियों में पर्यटक किस कदर खोए हुए है और ताल से ताल मिलाकर बर्फ के फोहो के साथ मिलकर पहाड़ी संगीत का जम कर आनंद उठा रहे हैं। वहीं कुछ पर्यटक चेयर लिफ्ट से लेकर फन स्कीइंग,ट्यूब टायर राइडिंग और स्नो ट्रैकिंग का भी लुत्फ उठा रहे हैं। हिम क्रीडा स्थली औली पहुंचे पर्यटकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि हिमाचल के कुल्लू मनाली से लेकर कश्मीर की वादियां ओल्ड टूरिज्म डेस्टिनेशन बन चुके हैं यहां विंटर डेस्टिनेशन औली में न्यू डेस्टिनेशंस के साथ प्राकृतिक सुन्दरता और प्रकृति का अद्भुत अनुपम उपहार छिपा हुआ है जिसको सिर्फ महसूस करने से ही तन मन प्रफुल्लित हो जाता है। औली की वादियों में बर्फबारी का आनंद उठा रहे पर्यटक हिम क्रीडा स्थली औली की तुलना न्यूजीलैंड, फिनलैंड और यूरोपीय देशों से करते नजर आये। उनका कहना था की जब सब कुछ हमारे इंडिया के इस खूबसूरत पहाड़ी डेस्टिनेशंस में मौजूद हैं तो यूरोपीय देशों में अलग क्या है ? सभी लोगों को उत्तराखंड की इस विंटर डेस्टिनेशन औली का एक बार जरूर दीदार करना चाहिए। अब वेस्टर्न डिस्टरबेंस ही सही आखिर प्रकृति ने एक बार फिर से इस खूबसूरत विंटर लोकेशन को अपने प्राकृतिक श्रृंगार से लवरेज कर दिया है। ऐसे में आने वाले एक माह तक औली से लेकर गोरसों बुग्याल के हंसी वादियों में अच्छी खासी बर्फबारी होने के चलते पर्यटकों को बर्फ देखने को मिल सकेगी तो पर्यटन कारोबारियों का भी रोजगार बढ़ेगा। फरवरी मध्य माह में यह पश्चिमी विक्षोभ जोशीमठ क्षेत्र पर्यटन कारोबार के लिए वरदान साबित हो सकता है। जो क्षेत्र के पर्यटन विकास के लिए अच्छी खबर है।