औली : जोशीमठ भूधंसाव और बर्फ की कमी के चलते अल्पाइन इंडियन हिमालय कप FIS इंटरनेशनल स्कीइंग रेस रद्द,नेशनल विंटर गेम्स की तिथियां आगे खिसकी – एक्सक्लूसिव

Team PahadRaftar

औली : जोशीमठ भूधंसाव और बर्फ की कमी के चलते अल्पाइन इंडियन हिमालय कप FIS इंटरनेशनल स्कीइंग रेस रद्द,नेशनल विंटर गेम्स की तिथियां आगे खिसकी

संजय कुंवर जोशीमठ,औली

जोशीमठ भू धंसाव आपदा के चलते FIS इंटरनेशनल अल्पाइन स्कीइंग रेस स्थगित,नेशनल विंटर गेम्स की तिथियों में भी आया बदलाव। औली में बर्फबारी और जोशीमठ भूधंसाव के हालातों पर रहेगी आयोजकों की नजर,फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में औली की मेजबानी में प्रस्तावित इन दोनों मेगा इवेंट्स नेशनल विंटर गेम्स और FIS रेस को लेकर जीएमवीएन स्की रिजॉर्ट औली में हुई एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक के बाद लिया गया निर्णय। समीक्षा बैठक में मौजूद रहे स्की एंड स्नो बोर्ड एसोशिएसन उत्तराखंड के नामित प्रतिनिधि और एडवेंचर एसोशिएसन जोशीमठ के अध्यक्ष विवेक पंवार ने समीक्षा बैठक के बाद बताया कि बैठक में जोशीमठ भूधंसाव के हालातों को मद्देनजर रखते हुए औली की मेजबानी में नन्दादेवी स्कीइंग स्लोप पर 2 फरवरी से 8 फरवरी तक प्रस्तावित राष्ट्रीय शीतकालीन सहित FIS इंडियन हिमालय कप अल्पाइन इंटरनेशनल स्कीइंग रेस के आयोजन को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि संकट ग्रस्त जोशीमठ के वर्तमान स्थिति और रोपवे संचालन बन्द होने सहित अन्य कारणों को देखते हुए औली में पहली बार 7/8 फरवरी को प्रस्तावित FIS इंटरनेशनल स्कीइंग रेस का सफल आयोजन होना संभव नहीं है। लिहाजा इस मेगा विंटर स्पोर्ट्स इवेंट को स्थगित समझा जाय! लेकिन नेशनल विंटर गेम्स पर अभी स्थित स्पष्ट नहीं हुई,2 से 5 फरवरी 2023 तक औली में होने वाले इस आयोजन की तारीखों में बदलाव होने की बात सामने आई है। समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया है कि औली में बर्फ की उपलब्धता और जोशीमठ की भूगर्भीय हलचल और भू धंसाव में कमी आने के बाद ही नेशनल विंटर गेम्स औली की नई तारीख का ऐलान होगा। फ़िलहाल FIS रेस को स्थगित और नेशनल विंटर गेम्स की तारिख को आगे बढ़ाने की सिफारिश समीक्षा बैठक में की गई है।

Next Post

जोशीमठ : मौसम का बदला मिजाज, बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन 

जोशीमठ : मौसम का बदला मिजाज, बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन चमोली जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे से लगातार हिमपात होने के समाचार है। भू- बैकुंठ धाम श्री बद्रीनाथ, हेमकुंट साहिब, फूलों की घाटी, चिनाप वैली,बंशी नारायण क्षेत्र, पांगरचुला कुंवारी पास […]

You May Like