राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रशिक्षण कैम्प दून के लिए अंशिका,अदिति,दिया और काव्या का हुआ चयन
संजय कुंवर
ज्योतिर्मठ टेबल टेनिस खेल प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम की चार होनहार महिला खिलाड़ियों अंशिका,अदिति,दिया सैनी और काव्या का आगामी उत्तराखंड राज्य में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय नेशनल खेलों के लिए आयोजित किए जा रहे नेशनल टीटी प्रशिक्षण कैम्प, देहरादून हेतु चमोली जिले से एक साथ चयन हो गया है। यह जानकारी ज्योतिर्मठ टेबल टेनिस ट्रैनिंग सेंटर के मुख्य प्रशिक्षक और कोच विजय कुमार ने देते हुए यह भी बताया कि इसके अलावा पांचवीं होनहार महिला खिलाड़ी स्नेहा नेगी गोपेश्वर नगर से भी है इनका भी चयन इस नेशनल कैंप में हुआ है, और यह नेशनल लेवल टीटी खेल प्रशिक्षण कैम्प देहरादून में 6 दिसंबर से आरंभ होगा।