जोशीमठ : अनिल कुमार जाडली ने संभाला एनटीपीसी के निदेशक (मानव संसाधन) का कार्यभार

Team PahadRaftar

अनिल कुमार जाडली ने संभाला एनटीपीसी के निदेशक (मानव संसाधन) का कार्यभार

संजय कुंवर 

जोशीमठ : अनिल कुमार जाडली ने 23 अगस्त को एनटीपीसी के निदेशक (मानव संसाधन) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने 1993 में एनटीपीसी में एक्जीक्यूटिव ट्रेनी के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी।

एक्जीक्यूटिव ट्रेनी के रूप में शुरुआत से लेकर एनटीपीसी के मानव संसाधन विभाग में शीर्ष पद तक उनकी प्रगति उनके जुनून, समर्पण और कठिन परिश्रम का प्रतीक है। उन्होंने गढ़वाल विश्वविद्यालय से ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है और एमडीआई, गुड़गांव से मानव संसाधन प्रबंधन में बिजनेस मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्राप्त किया है। उन्होंने ESCP-EAP (पेरिस, बर्लिन और ट्यूरिन) से प्रबंधन और नेतृत्व में प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है।

उनका करियर तीन दशकों से भी अधिक का रहा है, जिसमें उन्होंने लाइन और मानव संसाधन दोनों कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। लगभग एक दशक तक लाइन कार्य में काम करने के बाद, उन्होंने 2004 में मानव संसाधन कार्य में प्रवेश किया। 2004 से उन्होंने एनटीपीसी की विभिन्न परियोजनाओं में मानव संसाधन के विभिन्न पहलुओं की जिम्मेदारी संभाली, जिसमें उन्होंने मानव संसाधन प्रमुख के रूप में भी काम किया। 2020 में वे कॉर्पोरेट मानव संसाधन विभाग में आए, जहाँ उन्होंने विभिन्न मानव संसाधन रणनीतियों और पहलों के निर्माण और कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

वे “लोग पहले, पीएलएफ बाद में” की विचारधारा के प्रबल समर्थक हैं। अपने समृद्ध और विविध अनुभव के साथ, एनटीपीसी में मानव संसाधन विभाग आने वाले दिनों में नई ऊँचाइयां प्राप्त करेगा।

Next Post

ऊखीमठ : मद्महेश्वर घाटी में स्थाई पुल न बनने से स्थानीय व तीर्थयात्रियों की जिंदगी एक वर्ष से बिजली के तारों पर सरक रही है, लोगों में आक्रोश

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ :  सीमांत ग्राम पंचायत गौण्डार के ग्रामीणों व द्वितीय केदार मदमहेश्वर धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों की जिन्दगी एक वर्ष से बिजली के तारों पर अटकी है। शासन – प्रशासन की अनदेखी के कारण ग्रामीण व तीर्थ यात्री एक वर्ष से बिजली के तारों पर निर्भर लकड़ी […]

You May Like