आखिर युवा ने विधायक महेंद्र भट्ट को क्यों लिखा खुला पत्र – जानने के लिए पढ़ें पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

लोक प्रिय विधायक श्रीमान महेंद्र भट्ट जी के नाम खुला पत्र :

महोदय

वर्तमान समय में भारत सरकार जहाँ एक और नये भारत का निर्माण, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, एक भारत श्रेष्ठ भारत, सौर सुजला योजना, ऊर्जा गंगा, उन्नत भारत अभिमान, स्टेण्ड अप इंडिया, ग्राम उदय से भारत उदय अभियान, प्रकाश पथ – वे टू लाइट, स्किल इंडिया, सोलर चरखा स्कीम, उजाला स्कीम, आयुष्मान भारत आदि असंख्य योजनाओं का शिलान्यास कर पुरे विश्व मे अपना कीर्तिमान स्थापित किया हैं वही भारत के मानचित्र में स्थित उत्तराखंड राज्य के चमोली जनपद के दशोली विकास खंड में स्थित एक ग्राम पंचायत स्यूंण भी है जहाँ आजादी के 75 वर्षो बाद भी जन जीवन विकास और दूर संचार की दृष्टि से कोषो दूर हैं महोदय ग्राम पंचायत स्यूंण एवं क्षेत्रीय जनता ने अपना जीवन संघर्षो में व्यतीत किया हैं लेकिन स्थिति आज भी वही हैं विज्ञान और टेक्नोलोजी के इस युग मे ग्राम पंचायत स्यूंण व क्षेत्रीय जनता आज भी दूर संचार की दृष्टि से आदिवासियों से बदतर जीवन यापन करने को मजबूर हैं… महोदय जिस तरह आपने बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र के गाँव – गाँव को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया है..चाहे वो शिक्षा – स्वास्थ्य, सड़क – संचार, युवक / महिला मंगल दलों के सुदृढ़ योजनाओं, जनकल्याण कारी योजनाओं से लेकर अपने विधायक निधि से सार्वजनिक रास्तों, मठ मंदिरों, पौराणिक धाराओं व पंचायत भवनो का निर्माण कर पुरे बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र में लोकप्रियता की जो छवि हासिल की हैं उसके लिए आपको बधाई एवं शुभकामनायें देता हुँ।.।
और आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास करता हुँ की आप जल्दी ही हमारी दूरसंचार की समस्या का समाधान करके इस क्षेत्र मे बसे गाँव स्यूंण, डुमक, कलगोठ आदि गाँव की जनता को नेटवर्क से जोड़कर इस क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका अदा करके एक मिशाल कायम करेंगे।
मैं पुरे क्षेत्र की और से आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हुँ 🙏

अरुण राणा अनु
युवक मंगल दल अध्यक्ष स्यूंण
भाजपा युवामोर्चा पीपलकोटी मंडल उपाध्यक्ष 🙏🙏

Next Post

भाजपा की नाकामियों को जनता के बीच करेंगे उजागर : गरिमा मेहरा

केएस असवाल कर्णप्रयाग प्रदेश प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसोनी के आठ दिन गढ़वाल क्षेत्र में भाजपाई सरकार की नाकामियों को जनता के बीच रख रही है। आज कर्णप्रयाग में उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें कर्ण प्रयाग विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी ने वर्ष 2012-17 कार्यकाल में विकास […]

You May Like