ऊखीमठ : मदमहेश्वर घाटी के ग्रामीणों छह माह सुरम्य मखमली बुग्यालों में प्रवास करने वाले भेड़ पालकों की अराध्य देवी भगवती मनणामाई की 6 दिवसीय लोकजात यात्रा का मंगलवार देर सांय लगभग 7:35 बजे राकेश्वरी मन्दिर रासी पहुंचने पर संपन्न हो गयी है। भगवती मनणामाई की लोकजात यात्रा के राकेश्वरी मन्दिर रासी पहुंचने पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तथा लोकजात यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को फूल माला पहनाकर सम्मान दिया। 6 दिवसीय लोकजात यात्रा में रासी गाँव सहित विभिन्न गांवों के लगभग तीन दर्जन श्रद्धालु मौजूद थे। भगवती मनणामाई के राकेश्वरी मन्दिर रासी पहुंचने के बाद भगवती मनणामाई जगत कल्याण के लिए तपस्यारत हो गयी है। मंगलवार को मनणा तीर्थ यात्रा के अहम पडा़व थौली में ब्रह्म बेला पर पुजारी मानवेन्द्र प्रसाद भटट् ने पंचाग पूजन के तहत अनेक पूजाये सम्पन्न कर भगवती मनणामाई का आवाहन कर आरती उतारी तथा ठीक 7 बजे प्रातः मनणामाई की लोकजात यात्रा राकेश्वरी मन्दिर रासी के लिए रवाना हुई! भगवती मनणामाई की लोकजात के सनियारा पहुंचने पर ग्रामीणों ने परमपरा अनुसार लोकजात यात्रा में शामिल श्रद्धालु को पूजा व खाद्य सामग्री अर्पित की! भगवती मनणामाई की लोकजात यात्रा के रासी गाँव पहुंचने पर प्रधान कुन्ती नेगी, ईश्वरी प्रसाद भटट्, महिला मंगल दल अध्यक्ष गीता पंवार, प्रसिद्ध जागर गायक पूर्ण सिंह, शिवराज सिंह, शिव सिंह रावत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने भगवती मनणामाई का पुष्प अक्षत्रो व मांगल गीतों से भव्य स्वागत किया तथा मनणामाई की लोकजात यात्रा के राकेश्वरी मन्दिर रासी पहुंचने पर लोकजात यात्रा का समापन हो गया है। मनणामाई लोकजात यात्रा में शामिल शिक्षाविद रवीन्द्र भटट् ने बताया कि 6 दिवसीय मनणामाई लोकजात यात्रा में लगभग तीन दर्जन श्रद्धालु शामिल थे। देवेन्द्र पंवार ने बताया कि इन दिनों शीला समुद्र से मनणा धाम तक का भूभाग अनेक प्रजाति के पुष्पों से सुसज्जित है। मुकेश नेगी ने बताया कि मनणामाई लोकजात यात्रा में शामिल होने का सौभाग्य भगवती मनणामाई की असीम कृपा से मिलता है। मनणामाई लोकजात यात्रा अध्यक्ष भगत सिंह बिष्ट का कहना है कि भविष्य में मनणामाई लोकजात यात्रा को और अधिक भव्य रूप देने की सामूहिक पहल की जायेगी। इस मौके पर शिशुपाल नेगी, अनसोया पंवार, भरत सिंह खोयाल, दीपक खोयाल, दीपक भटट्, सुजान सिंह, महेन्द्र सिंह नेगी, आशीष रावत, जितेन्द्र पंवार, रितिक नेगी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को योजनाओं में तेजी लाने के दिए निर्देश, देवाल के खंड विकास अधिकारी के वेतन आहरण पर लगाई रोक - पहाड़ रफ्तार
Wed Jul 27 , 2022