सैकोट में क्रिकेट मैच का हुआ शुभारंभ, मासों टीम ने जीता पहला मैच – अनुराग थपलियाल सैकोट

Team PahadRaftar

सैकोट में क्रिकेट मैच का हुआ शुभारंभ, मासों टीम ने जीता पहला मैच

ग्राम पंचायत सैकोट के अंतर्गत बगड़ खेल मैदान में गुरुवार सुबह सर्पेश्वर महादेव क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का उद्धघाटन किया गया। यहां मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान शंकर सिंह रावत ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेलों को लेकर सरकार को भी ग्रामीण स्तर तक स्टेडियम से लेकर सभी खेल सुविधाएं मुहैया करवानी चाहिए। जिसके चलते गांवों के युवा वर्ग को खेलों के प्रति जागरूक किया जा सके। समारोह में नेटेक्स कैपिटल ग्रुप के प्रबंधक हरीश चंद्र सेमवाल ने कहा कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन जरूरी हैं। समारोह में अनिल सती,वीरेंद्र सिंह नेगी ने भी संबोधित किया। उद्घाटन मैच रंगतोली टीम और मासों टीम के बीच खेला गया। इसमें मासों की टीम ने रंगतोली टीम को मुकाबले में 36 रन से हराकर शुभारंभ मैच में जीत हासिल की। इस प्रतियोगिता में 30 से भी ज्यादा टीमें हिस्सा ले रही है। आज के अंपायर मयंक रावत और दीपक राणा रहे स्कोरर अभिषेक राणा और विनोद सिंह थे इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण खेल प्रेमी उपस्थित रहे। कमेठी के अध्यक्ष मनीष रावत ने सभी का स्वागत और अभिनंदन व्यक्त किया।

Next Post

पोखरी के वली गांव में भव्य पांडव नृत्य का आयोजन - केएस असवाल की रिपोर्ट

पहाड़ों में कड़ाके की ठंड के बावजूद पहाड़ के विभिन्न गांवों में आजकल पांडव नृत्य का आयोजन किया जा रहा है। अपनी पौराणिक संस्कृति के प्रति युवाओं में उत्साह दिख रहा है।   चमोली जिले के पोखरी ब्लाक के वली गांव में 10 साल बाद पांडव नृत्य का भव्य आयोजन […]

You May Like