भविष्य बदरी के सौरभ गौ गंगा यात्रा अभियान को सफल बनाने के लिए साइकिल से पहुंचे गंगा सागर
साइकिल से भविष्य बदरी के सौरभ गौ गंगा यात्रा अभियान के तहत पहुँचे गंगा सागर
गौ गंगा मैया का यह संदेश
खुशाल धरती खुशहाल रहे मेरा देश
भगवान भविष्य बदरी नारायण की कृपा से जोशीमठ के सुभांई भविष्य बदरी के सौरभ आज अपनी यात्रा का पहला पड़ाव गंगासागर में पहुंच चुके हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर आकर मैंने ऋषि गंगा में आई भीषण आपदा व कोविड 19में व 8 दिसंबर को शहीद हुए हमारे देश के सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ सभी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। आज तक की यात्रा में मेरी लगभग 3300 किलोमीटर की रही जिसे मैंने मात्र 33 दिन में पूरा किया।और मैंने अपनी यात्रा के दौरान विभिन्न जगहों में स्वच्छता संदेश और स्वच्छता एक संकल्प के साथ अनेकों स्कूली छात्रों व अनेक व्यक्ति के साथ अपने स्थान के लिए यात्रा का मकसद समझाने का एक छोटा सा प्रयास किया है। मैं अपने आपको उत्तराखंड के होने के नाते एक सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं और मुझे गर्व है कि मैं एक उत्तराखंडी हूं। क्योंकि मैं उत्तराखंड का एक पहला व्यक्ति बना आज जो उत्तराखंड के भविष्य बदरी गांव से साइकिल से गंगासागर पहुंचा और गंगा सागर से कन्याकुमारी जाऊँगा और यहां तक की यात्रा मेरी बहुत अच्छी रही और सब के सहयोग और आप सबका प्यार आशीर्वाद मुझे मिलता रहा।आगे भी मुझे पूरा विश्वास है कि आप सबका सहयोग व प्यार आशीर्वाद मुझे मिलता रहेगा।