ग्वाड़ गांव में हिमालयन थार का मांस बरामद होने के बाद पूछताछ करने गई वन विभाग की टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। मौके पर गई रेंज अधिकारी
केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग की रेंज अधिकारी आरती मैठाणी ने बताया कि मुखबिर द्वारा ग्वाड़ गांव में हिमालयन थार के मांस होने की बात जानकारी में आई तो वन विभाग ने गांव में पहुंचकर संजय बिष्ट के घर पर छापा मारा। जहां पर मांस बरामद होने के बाद संबंधित व्यक्ति को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि बरामद मांस को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। बताया गया कि जब संबंधित व्यक्ति से पूछताछ के दौरान अन्य के भी इस मामले में शामिल होने की आशंका सामने आने के बाद वनकर्मियों की टीम ग्वाड़ गांव पहुंची। यहां ग्रामीणों ने जाम लगाकर वनाधिकारियों व वनकर्मियों को घेरकर गांव से बाहर नहीं जाने दिया। देर रात तक ग्रमाीणों द्वारा वन कर्मियों की टीम को घेरे रखा। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इस दौरान पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंची। रेंज अधिकारी आरती मैठाणी ने बताया कि जाम लगने के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल अजय कोठियाल यहां से गुजर रहे थे और उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर मामला शांत कराया।