नौरख गांव में भालू के आतंक से लोगों में दहशत

Team PahadRaftar

नौरख गांव में भालू के आतंक से ग्रामीणों में बनी दहशत। लोग अंधेरे होने से पहले ही घर के अंदर रहने को मजबूर। सोमवार की रात्रि लगभग आठ बजे भालू ने नगर पंचायत पीपलकोटी के नौरख में दिखाई दिया। जिससे लोगों में दहशत बनी हुई है। लोगों ने कनस्तर बजा कर भालू को आबादी बस्ती से दूर भगाया। मंगलवार को अंधेरे होते ही भालू फिर गांव में दिखाई दिया। जिससे लोगों का डर और बढ़ गया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने किया गांव का दौरा। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को रात्रि में घर से बाहर न निकलने का आग्रह किया।

Next Post

स्थाई राजधानी गैरसैंण को लेकर गोपेश्वर से गैरसैंण तक नंगे पैर पदयात्रा

स्थाई राजधानी गैरसैंण को लेकर गोपेश्वर से गैरसैंण तक नंगे पैर पदयात्रा कर रहे अांदोलनकारी प्रवीण काशी ने कहा कि पहाड़ की पीड़ा व दुख दर्दों का समाधान गैरसैंण राजधानी बनने के बाद ही हो सकता है। कहा कि पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की स्थाई राजधानी गैरसैंण बने तो राज्य का […]

You May Like