नंदप्रयाग में पूजा अर्चना कर गैरसैंण के लिए नंगे पैर आगे बढ़े पदयात्री

Team PahadRaftar

नंदप्रयाग में पूजा अर्चना कर नंगे पैर आगे बढ़े पदयात्री

नंदप्रयाग से गैरसैंण के लिए रवाना होते पदयात्री

गोपेश्वर

स्थाई राजधानी गैरसैंण की मांग को लेकर नंगे पैर पदयात्रा कर रहे व्यक्ति नंदप्रयाग से लंगासू पहुंचे। इस दौरान जगह जगह पदयात्रियों का स्वागत किया गया।

पदयात्रा के दूसरे दिन आंदोलनकारी प्रवीण काशी के नेतृत्व में पदयात्रियों ने नंदप्रयाग में हवन यज्ञ किया। उसके बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामप्रसाद बहुगुणा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर आगे बढ़े। नंदप्रयाग में पदयात्रियों ने सभा कर गैरसैंण राजधानी के लिए एकजुट होने का आहवान किया। प्रवीण काशी ने कहा कि पृथक राज्य की परिकल्पना के दौरान राजधानी भी गैरसैंण तय की गई थी। मगर आज सरकारों ने इस मुददे को पीछे धकेल दिया है। इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह मिंगवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, विक्रम सिंह नेगी, कुलदीप सिंह, भगत सिंह, दीपक फस्र्वाण सहित अन्य लोग शामिल थे।

Next Post

शीतकाल के लिए बदरीनाथ धाम के कपाट हुए बंद - संजय कुंवर बदरीनाथ

शीतकाल के लिए बदरीनाथ धाम के कपाट हुए बंद – कपाट बंदी के अवसर पर फूलों से सजा बदरीनाथ मंदिर भू-बैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम के कपाट विधि विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। कपाट बंदी के मौके पर हजारों श्रद्धालु बदरीनाथ धाम में मौजूद थे। […]

You May Like