पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी व जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने स्यूंण, बेमरू और मठ गांव का भ्रमण कर सुनी जनसमस्याएं। भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार आने पर प्राथमिकता के आधार पर गांवों की मूलभूत समस्याओं को दूर करेंगे। कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री और बदरीनाथ के पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी व जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने बुधवार को स्यूंण, लुदांऊ, बेमरू व मठ गांवों का भ्रमण कर क्षेत्र की जन समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में आपदा में कुछ भी कार्य नहीं किया गया। जिससे गांव के लोगों को दो महीने तक पैदल ही आवाजाही करनी पड़ी।
जिसमें सबसे ज्यादा तकलीफ बीमार व स्कूली छात्रों को उठानी पड़ी। उन्होंने क्षेत्रीय जनता को भरोसा दिलाया कि 2022 में उनकी सरकार आई तो वह प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ दशोली प्रमुख विनीता देवी, अनुसूचित जाति प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार, मीडिया प्रभारी रवेन्द्र नेगी, प्रभाकर भट्ट, गजेंद्र राणा, देवेंद्र नेगी, भुवन लाल शाह, सतेंद्र नेगी, राहुल राणा, अजय भंडारी, अनिल कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।