घाट विकासखंड के न्याय पंचायत उस्तोली में खेल महाकुंभ के तहत विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में राजकीय इंटर कालेज बांजबगड़ के छात्र छात्राओं का दबदबा रहा।
घाट के डैमबगड़ खेल मैदान में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में राइंका बांजबगड़, राइंका घाट, सेरा, आदर्श विद्या मंदिर, श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल, राइंका मोख, राइंका बांसबाड़ा सहित अन्य विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। इन प्रतियोगिताओं के कबडडी में राइंका बांजबगड़ प्रथम, राइंका फरखेत द्वितीय, खो खो में राइंका बांजबगड़ प्रथम, बालीवाल में श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल प्रथम स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में इंटर कालेज बांजबगड़ के आठ बालिकाओं व दो बालकों चयन ब्लाक स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए किया गया है। इंटर कालेज बांजबगड़ के प्रधानाचार्य धनपति शाह ने उत्कृष्ठ प्रदर्श करने पर विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सुदूरवर्ती घाट विकासखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इन्हें तराशकर जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बनाने के प्रयास किए जाने चाहिए। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार, सीमा पुंडीर, सीमा कुंवर, विनोद आर्य सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।