ऊखीमठ। श्री केदार धाम में यात्रा हेतु ई -पास आवश्यक : डीएम गोयल
पत्रकार वार्ता के माध्यम से श्रद्धालुओं को दी जानकारी।
जिलाधिकारी मनुज गोयल ने विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि धाम में यात्रा अथवा ठहरने हेतु ई. पास होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि बिना ई. पास के श्रद्धालुओं का धाम में प्रवेश पूर्णतः वर्जित है। साथ ही कहा कि ई. पास केवल देवस्थानम बोर्ड की बेवसाइट से ही जारी किया जाता है। उन्होंने धाम में यात्रा करने वाले इच्छुक श्रद्धालुओं से अनुरोध करते हुए कहा कि अन्य किसी भी माध्यम से ई. पास नहीं बनाए जा रहे हैं। अतः इसको लेकर किसी भी तरह के भ्रामक प्रचार अथवा गलत सूचनाओं के बहकावे में न आएं। जिला कार्यालय कक्ष में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए जिलाधिकारी गोयल ने कहा कि सुरक्षित व सुव्यवस्थित यात्रा हेतु यह आवश्यक है कि धाम में यात्रा व दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को यात्रा से संबंधित वास्तविक सूचनाएं उपलब्ध हों। भ्रामक प्रचार-प्रसार व गलत सूचनाओं के चलते कुछ श्रद्धालु जनपद में पहुंचे हैं। बताया कि जिला प्रशासन द्वारा धाम में यात्रा हेतु किसी तरह का ई. पास नहीं बनाया जाता है। माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार व कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुरूप ही निर्धारित संख्या में व मानक के अनुसार ही श्रद्धालुओं को धाम में प्रवेश करने दिया जा रहा है। उन्होंने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि वे जनपद के अंतर्गत श्री केदारनाथ धाम में पहुंच रहे श्रद्धालुओं को पूर्व में ही उनके स्तर से उचित जानकारी से वाकिफ कराएं ताकि उन्हें अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े। और वे बेहतर सुविधा के साथ यात्रा कर सकें। जिलाधिकारी ने अक्टूबर माह में यात्रियों की संख्या बढ़ने की संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन यात्रियों को बेहतर यात्रा सुविधा देने हेतु हर संभव प्रयत्न कर रहा है। ताकि यहां आने वाले श्रद्धालु बेहतर अनुभव लेकर जाएं।
वहीं पत्रकार वार्ता के दौरान उपस्थित पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा कि बेहतर यात्रा संचालन व्यवस्था हेतु पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है। उन्होंने संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द ही धाम में हैली सेवाओं का संचालन आरंभ हो जाएगा।पत्रकार वार्ता के दौरान जनपद के प्रिंट व इलैक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे।